IND vs SL: अक्षर पटेल के साथ मिलकर रोहित शर्मा ने श्रीलंकाई बल्लेबाज को सिंहली भाषा में किया ट्रोल, VIDEO वायरल

IND vs SL: रोहित शर्मा ने श्रीलंकाई बल्लेबाजी के दौरान सिंहली भाषा बोली और गेंदबाज अक्षर पटेल से इसी भाषा में बात की. रोहित को इस भाषा में बात करता देख श्रीलंकाई फैंस भी चौंक गए.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

विकेट से चूकने के बाद फील्डिंग में रोहित शर्मा का रिएक्शन

विकेट से चूकने के बाद फील्डिंग में रोहित शर्मा का रिएक्शन

Story Highlights:

IND vs SL: रोहित शर्मा ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को ट्रोल कियाIND vs SL: रोहित ने सिंहली भाषा में भारतीय गेंदबाज से बात की

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अक्सर मैदान पर मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में भी उनका यही रूप देखने को मिला. श्रीलंकाई टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हैं. ऐसे में तीसरा वनडे मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है. इस मैच में अगर टीम इंडिया हारती है तो श्रीलंकाई टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. भारत को श्रीलंका की टीम ने 249 रन का लक्ष्य दिया है.

 

रोहित ने सिंहली भाषा में श्रीलंकाई बल्लेबाजों किया ट्रोल


श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असालंका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऐसे में बल्लेबाजों ने धांसू शुरुआत की. रोहित शर्मा इस दौरान विकेटकीपिंग में ऋषभ पंत के साथ पहली स्लिप पर फील्डिंग कर रहे थे. तभी स्टम्प माइक में कुछ ऐसा सुनाई दिया जिसे देख कमेंटेटर्स भी चौंक गए. रोहित का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

 

 

 

रोहित शर्मा ने सिंहली भाषा में गेंदबाजी कर रहे अक्षर पटेल को कहा कि अन्ना हारी, मेका हारी. इसका मतलब ये था कि ये सही है, सही है. रोहित शर्मा को श्रीलंकाई भाषा में बात करता देख श्रीलंकाई फैंस भी चौंक गए.

 

बता दें कि जब रोहित ने ये बात कही तब श्रीलंकाई टीम ने 44वें ओवर में 5 विकेट गंवा 195 रन बना लिए थे. मैच की बात करें तो श्रीलंकाई टॉप ऑर्डर ने कमाल का खेल दिखाया. पाथुम निसांका ने 65 गेंद पर 45 रन ठोके. जबकि अविष्का फर्नांडो 4 रन से अपने शतक से चूक गए और 96 रन पर आउट हो गए. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने भी 82 गेंद पर 59 रन ठोके. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर फ्लॉप रहा और अंत में कामिंदु मेंडिस ने 23 रन ठोक टीम के स्कोर को 248 रन तक पहुंचा दिया. टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट गंवा इतना बड़ा स्कोर बनाया.

 

वहीं खबर लिखने तक भारतीय टीम की बुरी हालत हो चुकी है. टीम ने 82 के स्कोर पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. रोहित शर्मा 35, शुभमन गिल 6, विराट कोहली 20, ऋषभ पंत 6, श्रेयस अय्यर 8 रन बनाकर आउट हो गए. भारतीय टीम अगर ये मैच हारती है तो टीम 2-0 से सीरीज गंवा देगी. पहले वनडे दोनों टीमों के बीच टाई हुआ था.
 

ये भी पढ़ें

IND vs SL: 'रवि शास्त्री-अजिंक्य रहाणे लड़ते रहते थे', शार्दुल ठाकुर ने बताई टीम इंडिया के अंदर की बात, वीडियो वायरल
विवादों में अफगानिस्तान क्रिकेट, टीम के ओपनर पर लगा 5 साल का बैन, मैच फिक्सिंग को लेकर सामने आई सच्चाई
IND vs SL : वनडे डेब्यू मैच में तीन विकेट लेकर रियान पराग का बड़ा करिश्मा, पीयूष चावला के ख़ास क्लब में बनाई जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share