सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. दूसरे मुकाबले में हार के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि बेशक उनकी टीम बड़ा टारगेट नहीं दे पाई, मगर उन्हें एक बात पर गर्व है.
ADVERTISEMENT
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए मेजबान को 125 रन का टारगेट दिया था, जिसे साउथ अफ्रीका ने सात विकेट के नुकसान पर एक ओवर पहले ही हासिल कर लिया. ट्रिस्टन स्टब्स ने नॉटआउट 47 रन बनाए. इस मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए 17 रन पर पांच विकेट लिए. हार के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा-
आपको हमेशा जो भी स्कोर मिलता है, उस पर भरोसा करना चाहिए. बेशक टी20 मैच में आप 125 या 140 रन नहीं बनाना चाहते, मगर जिस तरह से हमने गेंदबाजी की, उस पर गर्व है.
सूर्या ने की चक्रवर्ती की तारीफ
सूर्या ने वरुण चक्रवर्ती की तारीफ करते हुए कहा कि वो इस वक्त का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अपनी गेंदबाजी पर कड़ी मेहनत की थी. उन्होंने कहा-
टी20 में 125 रन का टारगेट डिफेंड करते हुए पांच विकेट लेना अद्भुत है. वरुण लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे. अपनी गेंदबाजी पर कड़ी मेहनत कर रहे थे और हर किसी ने इसे एंजॉय किया. दो गेम बाकी हैं, बहुत सारा मनोरंजन बाकी है.
भारत ने सीरीज का पहला मैच 61 रन के बड़े अंतर से जीता था, मगर दूसरे मुकाबले में टीम इस सफर को जारी नहीं रख पाई. सूर्या ने दूसरे मुकाबले के लिए भी टीम में कोई बदलाव नहीं किया था. उन्होंने पहले मैच के विनिंग कॉम्बिनेशन को ही बरकरार रखा था, मगर पहले टी20 में शतक लगाने वाले संजू सैमसन के अलावा अभिषेक शर्मा और सूर्या तो पांच तक नहीं पहुंच पाए. भारत के लिए सबसे ज्यादा 39 रन हार्दिक पंड्या ने बनाए. उनके अलावा अक्षर पटेल ने 27 रन बनाए.
ये भी पढ़ें
- IND vs SA: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खुल गई पोल, साउथ अफ्रीका के सामने की ऐसी गलती जिसने मैच हरा दिया!
- 426 रन, 463 गेंद, 46 चौके और 12 छक्के, भारतीय बल्लेबाज ने IPL 2025 ऑक्शन से पहले कहर ढा दिया
- राजस्थान रॉयल्स ने जिसे निकाला उसने डेब्यू मैच में मचाया धमाल, छक्कों की बारिश से रचा इतिहास, छठे नंबर पर उतरकर ठोका शतक