गौतम गंभीर पिछले दिनों भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के नए हेड कोच बन गए. उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पद छोड़ दिया. उन्होंने पहले ही कह दिया था कि वे टी20 वर्ल्ड कप के बाद हट जाएंगे. इसके बाद हेड कोच के लिए कई दावेदारों के नाम सामने आए थे. इनमें एक नाम आशीष नेहरा का था. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने अब इस बारे में पूरी कहानी बयां की है. उन्होंने बताया कि क्यों वे टीम इंडिया के हेड कोच नहीं बने. नेहरा आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के हेड कोच हैं. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बॉलिंग कोच थे.
ADVERTISEMENT
नेहरा ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा कि उन्होंने भारतीय टीम के हेड कोच बनने के बारे में सोचा नहीं. उन्होंने इसका कारण बताया,
मैंने कभी इस बारे में सोचा नहीं. मेरे बच्चे अभी छोटे हैं. बच्चे तो गौतम गंभीर के भी छोटे हैं लेकिन सभी के विचार अलग होते हैं. इसलिए मैं जहां हूं वहां खुश हूं. मैं नौ महीने तक सफर करने के मूड में नहीं हूं.
नेहरा का आईपीएल में शानदार है कोचिंग रिकॉर्ड
नेहरा अभी भारत और श्रीलंका सीरीज के दौरान सोनी स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए नज़र आएंगे. वे पहली भी यह काम कर चुके हैं. नेहरा का नाम पहले भी हेड कोच के लिए चला था. लेकिन वे हमेशा मना करते रहे हैं. हालांकि गुजरात के साथ कोच के रूप में उनका कार्यकाल शानदार रहा. 2022 में उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली थी और पहले ही सीजन गुजरात को आईपीएल चैंपियन बना दिया. इसके बाद 2023 में यह टीम फाइनल तक गई थी. हालांकि 2024 में गुजरात प्लेऑफ में नहीं जा सकी.
नेहरा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के 2027 वर्ल्ड कप खेलने के सवाल पर कहा कि अगर फिटनेस सही रही तो खेल सकते हैं. लेकिन अभी काफी समय है. इसलिए अभी से कुछ कहना मुश्किल है.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT