IND vs SL: ऋषभ पंत को लेकर तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने क्यों उठाया यह बड़ा कदम? अक्षर पटेल ने बताई अंदर की बात

IND vs SL: दूसरे टी20 में टीम इंडिया की बैटिंग लाइन अप में बड़ा बदलाव दिखा. ऋषभ पंत इस मैच में नंबर 3 की बजाय नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए. अब अक्षर पटेल ने इसके पीछे की वजह बताई है. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

अक्षर पटेल और ऋषभ पंत

अक्षर पटेल और ऋषभ पंत

Highlights:

IND vs SL: दूसरे टी20 में ऋषभ पंत नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए

IND vs SL: अक्षर पटेल ने बताया बैटिंग लाइन अप क्यों हुआ बदलाव

टीम इंडिया ने श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से बाजी मारी. श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 161 रन बनाए थे. बारिश के कारण भारतीय टीम को इस मैच में 8 ओवर में 78 रन का टारगेट मिला. इस रन चेज में टीम इंडिया की बैटिंग लाइन अप में बड़ा बदलाव दिखा. ऋषभ पंत इस मैच में नंबर 3 की बजाय नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए. अब अक्षर पटेल ने इसके पीछे की वजह बताई है.

 

क्यों बदली बैटिंग लाइनअप?

 

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की बैटिंग लाइन अप में बदलाव देखने को मिला. इस मैच में ऋषभ पंत को नंबर 3 की बजाय 4 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. जिसपर अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के पीछे का कारण बताया है. उन्होंने बताया कि इस रनचेज में टीम इंडिया लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन का फायदा उठाना चाहती थी. इसलिए पंत को लेकर यह बदलाव किया गया. अक्षर पटेल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

 

हमारी टीम में चार बाएं और चार दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. अगर बीच में बाएं-दाएं बल्लेबाजों का कॉम्बिनेशन है तो गेंदबाजों के लिए लाइन और लेंथ को लगातार बनाए रखना बहुत मुश्किल हो जाता है. खासकर सिंगल्स के साथ रोटेशन के साथ. अब अगर चार बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, तो आप उनका उपयोग कैसे कर सकते हैं? अगर आपके पास यह मौका है कि एक ही समय में दो बाएं या दो दाएं हाथ के बल्लेबाज न हों.

 

बात अगर मुकाबले की करें तो दूसरे टी20 में बारिश ने खलल डाला. जिससे कारण श्रीलंका के 161 रनों के जवाब में भारत को डीएलएस नियम के तहत आठ ओवर के मैच में 78 रन का टारगेट मिला. जवाब में टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल (30 रन) और सूर्यकुमार यादव (26 रन) की ताबड़तोड़ पारी के दम पर इस टारगेट को 9 गेंद पहले हासिल कर लिया. टीम इंडिया ने इस मैच में 7 विकेट से बाजी मारकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympics 2024 : भारत को करारा झटका, लक्ष्‍य सेन की बड़ी जीत को रिकॉर्ड से किया गया 'डिलीट', स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी को अब खेलना होगा एक्‍सट्रा मैच, जानें पूरा मामला

Paris Olympics 2024 : रोहन बोपन्‍ना-श्रीराम बालाजी पहले राउंड से बाहर, एक दिन में खत्‍म हुई टेनिस में भारत की चुनौती

IND vs SL : बारिश के चलते 8 ओवर के मैच में गरजा यशस्वी का बल्ला, भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्ज़ा 

    यह न्यूज़ भी देखें