सेलेक्टर्स के चेयरमैन अजीत अगरकर और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी. गौतम गंभीर का हेड कोच के तौर पर ये श्रीलंका का दौरा पहला दौरा है. ऐसे में सबसे पहला सवाल दोनों से जो पूछा गया वो ये था कि हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को क्यों कप्तान बनाया गया है. इसपर अगरकर ने साफ कर दिया कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि पिछले 2 सालों में हार्दिक पंड्या की फिटनेस उतनी खास नहीं रही है. वहीं हम साल 2026 तक एक ऐसा कप्तान चाहते हैं जो लंबे समय तक खेले. और मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव इस रोल में फिट बैठते हैं.
ADVERTISEMENT
हमें ड्रेसिंग रूम से फीडबैक मिला था: अगरकर
बता दें कि इससे पहले ये रिपोर्ट आई थी कि हार्दिक पंड्या की कप्तानी के दौरान ड्रेसिंग रूम के भीतर खिलाड़ी उतने ज्यादा खुश नहीं थे. ऐसे में अजीत अगरकर ने भी इसपर मुहर लगा दी और कहा कि कोई भी खिलाड़ी इसे हल्के में नहीं लेता है. कप्तानी का फैसला रातों- रात किया गया फैसला नहीं है. हमें ड्रेसिंग रूम से फीडबैक मिली थी. उम्मीद है कि सूर्य टी20 बैटिंग में हमें निराश नहीं करेंगे.
हार्दिक को लेकर अगरकर ने कहा कि वो अभी भी हमारे लिए अहम खिलाड़ी हैं. फिटनेस उनके लिए चैलेंजिंग रहा है. ऐसे में सेलेक्टर्स और कोच के लिए ये और ज्यादा मुश्किल हो जाता है. फिटनेस ही अहम मुद्दा है जो ये दर्शाता है कि आप आगे कितना खेलोगे. और इसमें सूर्य सबसे आगे हैं. इसलिए उन्हें कप्तानी दी गई. हार्दिक अच्छे हैं और हम गेंद और बल्ले के साथ उन्हें देख चुके हैं. अगरकर ने आगे कहा कि हम हर खिलाड़ी से बात करते हैं. चाहे उनका रोल ही क्यों न बदल गया हो. ऐसे में हमने इस मामले में हार्दिक से भी बात की है.
बता दें कि रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहने के बाद कहा जा रहा था कि हार्दिक पंड्या ही अगले कप्तान बनेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आईपीएल में दो साल तक गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने वाले हार्दिक ने खुद को साबित किया था लेकिन इस साल मुंबई में आकर उन्होंने बेहद खराब कप्तानी की जिसके चलते उन्हें ट्रोल होना पड़ा. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से उन्होंने धमाल मचा दिया.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT