IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होना है. इसके लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने श्रीलंका के मैदान में जमकर अभ्यास किया. टी20 टीम इंडिया के नए कप्तान बनने वाले सूर्यकुमार यादव ने जैसे ही अपने खिलाड़ियों के बीच एक सलाह दी तो हार्दिक पंडया सहित तमाम खिलाड़ियों की हंसी नहीं रुकी और उनकी गर्दन पकड़ ली. इसका वीडियो बीसीसीआई ने जारी किया है.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया की फील्डिंग का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, पल्लेकेले के मैदान में तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले नए कप्तान सूर्यकुमार यादव और नए कोच गौतम गंभीर की निगरानी में भारतीय खिलाड़ियों ने फील्डिंग में जमकर पसीना बहाया. इस दौरान फीलिंग कोच टी. दिलीप खिलाड़ियों को एक टास्क देते नजर आए. इस बीच कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सलाह देते हुए कहां कि दो, तीन और पांच रखना है. सूर्यकुमार की इसी सलाह को सुनने के बाद हार्दिक पंड्या ने जहां मस्ती में उनकी गर्दन पकड़ी. वहीं ऋषभ पंत और शुभमन गिल की हंसी नहीं रुकी. जिससे मौज मस्ती से भरा ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
गंभीर और सूर्यकुमार करेंगे आगाज
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा. इसमें सूर्यकुमार यादव पहली बार नियमित टी20 कप्तान के तौरपर मैदान में उतरेंगे तो गंभीर के कार्यकाल का ये पहला मैच होगा. जिसमें सभी खिलाड़ी श्रीलंका के सामने जीत हासिल करके नए युग का जीत से आगाज करना चाहेंगे. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद हार्दिक पंड्या भी पहली बार मैदान में नजर आएंगे. इस सीरीज का दूसरा टी20 28 जुलाई को तो तीसरा मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा. जबकि इसके बाद दो अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी.
ये भी पढ़ें :-