टीम इंडिया ने श्रीलंका में वनडे सीरीज की तैयारियां शुरू कर दी हैं. विराट कोहली-रोहित शर्मा भी टीम के साथ जुड़ गए हैं और ऐसा लगता है कि बिना कोई मैच खेले दोनों ने नए कोच का दिल जीत लिया है. भारत ने कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में नए कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में नेट्स में अच्छा समय बिताया. बीसीसीआई ने इस अभ्यास सत्र के वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के शॉट्स पर गौतम गंभीर काफी खुश हुए.
ADVERTISEMENT
रोहित-विराट ने लगाए दमदार शॉट्स
नेट्स के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने धुआंधार शॉट्स लगाए. विराट और रोहित के खिलाफ कुलदीप यादव और श्रेयस अय्यर को गेंद के साथ उतारा गया. दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए. गंभीर दोनों सीनियर खिलाड़ियों से काफी प्रभावित हुए और उनका रिएक्शन देखने लायक था. इसके बाद विराट कुलदीप और अय्यर के साथ फील्डिंग सेशन में भी शामिल हुए. श्रेयस ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों डिपार्मेंट में जमकर पसीना बहाया.
भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. पहला वनडे मैच 2 अगस्त, दूसरा मैच 4 अगस्त और तीसरा मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा. यह तीनों मुकाबले कोलंबो में ही खेले जाएंगे. बता दें कि इससे पहले गंभीर और सूर्यकुमार यादव की लीडरशिप में भारतीय टीम टी20 सीरीज को सीज कर चुकी है. 3 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था.
ये भी पढ़ें :-
'एक फ्रैंचाइज तो 10 खिलाड़ियों का करना चाहती है रिटेन', दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक के खुलासे से खलबली, पार्थ जिंदल ने बताई मीटिंग के अंदर की सबसे बड़ी बात