IND vs WI : अश्विन और जडेजा के अलावा टीम इंडिया में इस स्पिनर की कमी, अनिल कुंबले ने बताया नाम और वजह

डोमनिका में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज (India vs West Indies) को एक पारी और 141 रनों से हराया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

डोमनिका में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज (India vs West Indies) को एक पारी और 141 रनों से हराया. जिसमें भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने मैच की दोनों पारी मिलाकर कुल 12 विकेट अपने नाम किए. जबकि जडेजा ने दोनों पारी मिलाकर 5 विकेट चटकाए. इस तरह 20 में 17 विकेट स्पिनरों ने चटकाए. जिसके बावजूद टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले का मानना है कि अभी भी इस टीम इंडिया में 28 साल के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की कमी है. उसे भी मौका देना चाहिए.

 

कुलदीप को टीम में होना चाहिए 


कुलदीप ने भारत के लिए पिछला टेस्ट मैच साल 2022 के दिसंबर माह में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. जिसके बाद वह घर पर होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा थे. लेकिन कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. इस तरह वेस्टइंडीज की पिच देखने के बाद कमेंट्री के दौरान अनिल कुंबले ने जियो सिनेमा पर कहा, “उसे निश्चित रूप से वेस्टइंडीज में होना चाहिए क्योंकि वह बहुत अच्छा गेंदबाज है. लेग स्पिनर बहुत आक्रामक गेंदबाज होते हैं और रन देने के साथ विकेट भी निकालते हैं. मुझे लगता है कि एक लेग स्पिनर होना चाहिए. जिसे आपको तैयार करना होगा.”


कुंबले ने आगे कहा, “कुलदीप यादव टेस्ट मैचों के लिए बहुत ही शानदार स्पिनर हैं. जब भी उन्हें मौका मिला है, उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. सफेद गेंद के फॉर्मेट में बहुत सारे कलाई के स्पिनर हैं. लेकिन टेस्ट टीम इंडिया में ये चीज ज्यादा देखने को नहीं मिल रही है.”


कुंबले ने अश्विन और जडेजा की सराहना करने में कोई कोताही नहीं बरती. जबकि अक्षर पटेल को भी बेहतरीन गेंदबाज बताया. लेकिन उनका मानना है कि कुलदीप यादव को आगे बढ़ाना चाहिए. कुंबले ने अंत में कहा, "अश्विन और जडेजा मिलकर अपना काम बहुत अच्छे से कर रहे हैं. दोनों टॉप क्वालिटी स्पिनर हैं. तीसरे स्पिनर अक्षर पटेल हैं और उन्होंने भी बहुत बेहतरीन काम किया है. मेरे विचार से इनके साथ में कुलदीप यादव को भी रखना चाहिए और उनके लिए मौके बनाने चाहिए."

 

ये भी पढ़ें :- 
Rinku Singh : Asian Games के लिए टीम इंडिया में रिंकू सिंह को पहली बार मिली जगह, एक शब्द में जताई खुशी

IND vs WI: अश्विन की फिरकी ने वेस्ट इंडीज को 3 दिन में ही डुबोया, 12 विकेट लेकर टीम इंडिया के नाम किया मैच, भारत ने पारी और 141 रन से जीता पहला टेस्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share