IND vs WI, Virat Kohli : वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कोहली ने दोहरे शतक को किया याद, कहा - विवियन रिचर्ड्स के सामने...

वेस्टइंडीज में विराट कोहली ने अपने फेवरेट मोमेंट के बारे में बताया कि विवियन रिचर्ड्स के सामने दोहरा शतक जड़ना सबसे ख़ास है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए प्रैक्टिस में व्यस्त है. 12 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जाना है. इसको लेकर विराट कोहली भी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से जब वेस्टइंडीज में उनके सबसे सुनहरे पल के बारे में पूछा गया तो उन्हें अपने दोहरे शतक की याद आ गई. कोहली का मानना है कि वेस्टइंडीज में जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट का अपना पहला दोहरा जड़ा था. वही सबसे खास पल है.

 

कोहली ने विवियन रिचर्ड्स के सामने जड़ा था दोहरा 


टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज में अपनी सबसे फेवरेट मेमोरी को याद करते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर बताया कि वेस्टइंडीज में सर विवियन रिचर्ड्स के सामने अपना पहला टेस्ट का दोहरा शतक जमाना. मेरे खास पलों में से एक है. इस पारी के बाद उन्होंने मुझे बधाई दी और कहा कि इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है. कोहली ने साल 2016 में जुलाई के माह में वेस्टइंडीज दौरे पर अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा था.

 

अब तक 7 दोहरे जड़ चुके हैं कोहली 


कोहली की इस पारी पर नजर डालें तो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 283 गेंदों में 24 चौके की मदद से 200 रनों की पारी खेली थी. जिससे टीम इंडिया ने टेस्ट मैच को एक पारी और 92 रनों से अपने नाम किया था. इसी पारी को कोहली ने अब वेस्टइंडीज के अपने सबसे सुनहरे पलों के रूप में याद किया. जिसके बाद से अभी तक कोहली टेस्ट क्रिकेट करियर में कुल 7 दोहरे शतक जड़ चुके हैं. जिसके चलते भारत के आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में एक बार फिर से सभी फैंस की नजरें कोहली की बल्लेबाजी पर होंगी. 

 

ये भी पढ़े :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share