INDvsWI: टीम इंडिया में केवल एक खिलाड़ी की जगह कटघरे में, जाना पड़ सकता है बाहर, 2 युवा जगह भरने के दावेदार

भारत (Indian Cricket Team) भले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल लगातार दूसरी बार हार गया हो लेकिन हाल-फिलहाल टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत (Indian Cricket Team) भले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल लगातार दूसरी बार हार गया हो लेकिन हाल-फिलहाल टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. जो खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं वे बने रहेंगे और वेस्ट इंडीज दौरे (India Tour Of West Indies) पर इन्हें मौका मिलेगा. समझा जाता है कि केवल चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की जगह को लेकर चर्चा हो सकती है. उनकी जगह भरने के लिए यशस्वी जायसवाल के नाम पर विचार किया जा सकता है. बाकी सभी सीनियर खिलाड़ी वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हिस्सा रहेंगे. इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे के नाम शामिल हैं.

 

खबर है कि सेलेक्टर्स एकदम से सभी सीनियर खिलाड़ियों को रिप्लेस करने का नहीं सोच रहे हैं. खिलाड़ियों की फॉर्म के हिसाब से एक-एक कर यह कदम उठाया जाएगा. इस साल भारत को अभी वेस्ट इंडीज से दो टेस्ट की सीरीज खेलनी है. फिर साल के आखिर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है. इन दोनों सीरीज के बीच पांच महीने का अंतर है. जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को टेस्ट टीम के अगले दावेदारों के रूप में देखा जा रहा है. मगर इन्हें कम से कम इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज का इंतजार करना पड़ सकता है. इंग्लैंड से भारत को घर में पांच टेस्ट खेलने हैं. इसके बाद बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से भी उसकी सीरीज घर में ही है. इससे नए चेहरों को टेस्ट का अच्छा खासा अनुभव हो जाएगा जिसका फायदा 2024-25 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लिया जा सकता है.

 

पुजारा की जगह पर खतरा


पुजारा 2022 में टीम से बाहर हो गए थे. मगर इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में रन बनाते हुए उन्होंने छह महीने बाद टीम इंडिया में वापसी की थी. इसके बाद से उन्होंने आठ टेस्ट खेले हैं और इनमें एक शतक व एक अर्धशतक ही बना पाए हैं. वे 35 साल के हो चुके हैं और वर्तमान टेस्ट चैंपियनशिप साइकल पूरी होने तक 37 साल के होंगे. इस लिहाज से भी टीम को उनका विकल्प देखना होगा. उनकी जगह के लिए जायसवाल का नाम सबसे ऊपर है. इस युवा बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट मे लगातार सभी फॉर्मेट में कमाल का खेल दिखाया है और काफी रन बनाए हैं.

 

वर्ल्ड कप के बाद नई टीम इंडिया होगी तैयार


रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर भी सवाल है. मगर अभी के लिए वे टीम इंडिया में रहेंगे. 2023 वर्ल्ड कप के बाद उनके भविष्य पर चर्चा की जा सकती है. टी20 में भारत पहले से ही आगे बढ़ चुका है और हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में नई टीम तैयार की जा रही है. माना जा रहा है कि ऐसा ही कुछ 2023 वर्ल्ड कप के बाद वनडे टीम के साथ भी हो सकता है. 
 

ये भी पढ़ें

BAN vs AFG: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को साढ़े 3 दिन में 546 रन से रौंदा, 89 साल में टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत
PAK vs SL: शाहीन अफरीदी की सालभर बाद पाकिस्तान टेस्ट टीम में वापसी, 1000 रन ठोकने वाले युवा को भी मिला मौका
MLC 2023: चेन्नई सुपर किंग्स का बड़ा ऐलान, फाफ डुप्लेसी को बनाया अपनी इस टीम का कप्तान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share