कुलदीप यादव का अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया से बाहर होने पर फूटा गुबार, बोले- ज्यादातर बार मुझे...

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का कहना है कि टीम कॉम्बिनेशन के चलते भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से बाहर होना उनके लिए आम बात हो गई.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का कहना है कि टीम कॉम्बिनेशन के चलते भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से बाहर होना उनके लिए आम बात हो गई. वे हाथ से निकल चुके मौकों पर झल्लाने के बजाए मिलने वाले मौकों को भुनाने में विश्वास करते हैं. कुलदीप यादव ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे में छह रन देकर चार विकेट लिए और भारत की पांच विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्हें इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया. वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज उनकी गुगली को पढ़ ही नहीं पाए. कुलदीप ने साल 2023 में नौ वनडे में 19 विकेट निकाले हैं.

 

मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कुलदीप ने कहा, 'ज्यादातर बार मुझे हालात और कॉम्बिनेशन के चलते खेलने का मौका नहीं मिलता. यह मेरे लिए सामान्य बात है. मैं कई सालों से क्रिकेट खेल रहा हूं, छह साल हो चुके हैं. यह आम बात है.' कुछ समय के लिए निराशा जाहिर करने के बाद उन्होंने प्रोसेस पर बात की और कहा कि वह किस तरह विकेट लेने के बजाए लैंथ पर ध्यान देते हैं. उन्होंने कहा, 'अब मैं विकेट लेने पर ज्यादा ध्यान नहीं देता. मेरा ध्यान प्रोसेस पर रहता है कि मैं किस लैंथ पर बॉलिंग कर रहा हूं.'

 

कुलदीप का लैंथ पर है जोर


कुलदीप लगातार टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर होते रहे हैं. 2022 में बांग्लादेश दौरे पर पहले टेस्ट में एक पारी में पांच विकेट समेत कुल आठ विकेट लेने के बाद उन्हें दूसरे मैच से बाहर कर दिया गया. पहले टेस्ट में उन्होंने बैटिंग में 40 रनों का अहम योगदान भी दिया था. उन्होंने कहा, 'चोट से वापस आने के बाद पिछले डेढ़ साल में मैंने गुड लैंथ पर गेंद फेंकने की कोशिश की है. मैं लैंथ को लेकर निरंतरता रखना चाहता हूं और जहां तक विकेटों की बात है तो कुछ दिन आपको विकेट मिलते हैं और कुछ दिन नहीं. हालात काफी जरूरी होते हैं. जब विरोधी टीम चार या पांच विकेट जल्दी गंवा देता है तब ही मैं विविधता भरी बॉलिंग करता हूं.'

 

चहल से कंपीटिशन पर क्या बोले कुलदीप


एक समय कुलदीप और युजवेंद्र चहल की जोड़ी बनी थी और इन्हें कुल-चा कहा जाता है. इन दोनों ने 34 मैचों में मिलकर 135 विकेट लिए थे. लेकिन हालिया समय में दोनों में से एक ही खेलता है और वनडे में कुलदीप को प्राथमिकता मिलती है. चहल से कंपीटिशन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'हम दोनों आराम से हैं. हमें पता है कि कॉम्बिनेशन जरूरी होता है. हमारे बीच अच्छी समझ है. वह मेरी काफी मदद करता है. वह हमेशा चाहता है कि मैं मेरा बेस्ट दूं. हमने एक दूसरे का सपोर्ट किया है जिससे कुल-चा ने अच्छा प्रदर्शन किया.'

 

ये भी पढ़ें

पहले वनडे में रोहित ने ओपनिंग और कोहली ने क्यों नहीं की बैटिंग, कप्तान ने बताई दिलचस्प वजह
भारत ने वेस्ट इंडीज को घर में घुसकर धोया तो पहले वनडे में रिकॉर्ड्स की हो गई बारिश, जडेजा-कुलदीप ने किया करिश्मा
भारतीय क्रिकेट पर आए 4 बड़े अपडेट, जय शाह ने बताया कैसे होगा वर्ल्ड कप तक सेलेक्शन, क्यों टीम इंडिया बिना रुके खेल रही

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share