Hardik Pandya viral video: टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिलाने में हार्दिक पंड्या ने अहम रोल अदा किया था. टूर्नामेंट के दौरान पंड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से दमदार खेल दिखाया था. फाइनल मैच का आखिरी ओवर भी हार्दिक पंड्या ने ही डाला था. जिसमें उन्होंने साउथ अफ्रीका के सामने 16 रन डिफेंड किए थे. लेकिन इस वर्ल्ड कप से पहले उनकी काफी ज्यादा आलोचना की जा रही थी. अब उन्होंने उन आलोचकों के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने चोट और खराब फॉर्म के बाद अपने कमबैक के बारे में बताया है. देखते ही देखते ही पंड्या का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ADVERTISEMENT
आलोचकों को पंड्या का जवाब
टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एक बार फिर से अब फैंस के फेवरेट बन गए हैं. हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद पंड्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में उन्होंने अपने सेटबैक से लेकर कमबैक तक का सफर दिखाया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले के कुछ महीने हार्दिक पंड्या के लिए अच्छे नहीं थे. पहले चोट, फिर रोहित शर्मा के साथ टकराव की खबर, उसके बाद आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन और अंत में पन्ती नताशा के साथ उनकी तलाक की अफवाहों ने भी जोर पकड़ लिया था. हालत यह थी कि वानखेड़े के मैदान पर उन्हें हूटिंग का भी सामना करना पड़ा था. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस कमबैक के लिए पंड्या किस तरह की ट्रेनिंग से होकर गुजरे. हार्दिक पंड्या ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "अपना कमबैक हमेशा सेटबैक से बेहतर करो.'' आप भी देखें उनका यह वायरल वीडियो.
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हार्दिक ने ही क्लासेन और डेविड मिलर का विकेट चटकाया. पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने 6 पारियों में 151.57 की स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान एक अर्धशतक भी लगाया. गेंदबाजी में भी भारतीय उपकप्तान ने आठ पारियों में 11 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें:
गौतम गंभीर के हेड कोच ऐलान को लेकर BCCI की तरफ से क्यों की जा रही है देरी, बड़ी जानकारी आई सामने
आर अश्विन ने फ्रेंचाइजी लीग में खरीदी टीम, लंदन में खेले जाएंगे सभी मैच, 6 टीमों के बीच होगी टक्कर
ADVERTISEMENT