Rahul Dravid Welcome: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का बहुत बड़ा योगदान था. द्रविड़ के लिए भी सीनियर लेवल पर यह पहला वर्ल्ड कप था. बतौर खिलाड़ी वह इस मुकाम को हासिल करने से चूक गए थे. यही वजह है कि अब बेंगलुरू के एक क्रिकेट एकेडमी में उनका जोरदार स्वागत हुआ है. द्रविड़ को क्रिकेट के फ्यूचर स्टार्स ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका सम्मान किया है. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
द्रविड़ को ग्रैंड वेलकम
पूर्व कप्तान और वर्ल्ड चैंपियन कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई. वह पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में चूक गए थे. लेकिन इस बार टीम के साथ मिलकर उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. खबरें तो यह भी आ रही थीं कि वनडे वर्ल्ड कप की हार के बाद वह कोच की जिम्मेदारी से हटना चाहते थे, लेकिन रोहित शर्मा ने उनका मन बदल दिया और वह एक बार फिर से टीम के साथ आने को राजी हो गए. फिर रोहित शर्मा के साथ उनकी जोड़ी ने भारत को 13 साल बाद चैंपियन बनाया. टूर्नामेंट खत्म होने के बाद बेंगलुरू में उनका प्रशसकों ने जोरदार स्वागत किया. जूनियर क्रिकेटर्स की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. अब द्रविड़ के इस वेलकम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के साथ साल 1996 से 2012 तक बतौर खिलाड़ी जुड़े रहे थे. 16 साल के करियर के दौरान द्रविड़ ने कुल तीन वर्ल्ड कप खेले लेकिन वह एक बार भी खिताब नहीं जीत सके. लेकिन उनका यह सपना बतौर कोच साल 2024 में पूरा हो गया. फाइनल में टीम इंडिया की जीत के साथ ही द्रविड़ का मुख्य कोच के तौर पर कार्यकाल भी खत्म हो गया है.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT