टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे और श्रीलंका के साथ सीरीज खेलेगी. सबसे पहले टीम इंडिया पांच टी20 मैचों के लिए जिम्बाब्वे जाएगी फिर श्रीलंका का दौरा होगा जहां पर तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. इन दोनों सीरीज से श्रेयस अय्यर के दिन पलट सकते हैं. उन्हें इन सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना जा सकता है. श्रेयस की वनडे टीम में तो जगह पक्की है लेकिन टी20 से वे बाहर चल रहे हैं. कुछ महीनों पहले घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने पर उनसे सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट छीन लिया गया था. ऐसा चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के कहने पर किया गया था. लेकिन अब गौतम गंभीर का भारत का मुख्य कोच बनना तय है जिससे अय्यर को टी20 फॉर्मेट में फिर से लिया जा सकता है.
ADVERTISEMENT
गंभीर और श्रेयस ने हाल ही में आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए साथ में काम किया था. गंभीर इस फ्रेंचाइज के मेंटॉर थे तो श्रेयस ने कप्तानी संभाली. दोनों की जोड़ी ने केकेआर को 10 साल बाद चैंपियन बनाया था. ऐसे में कोई शक नहीं है कि गंभीर मुख्य कोच बनने पर श्रेयस के सेलेक्शन को वरीयता दे. जिम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम में युवा चेहरों को ही वरीयता दी जाएगी. इसके तहत ऐसे खिलाड़ियों को प्राथमिकता मिलेगी जिन्हें खेलने के मौके नहीं मिलते हैं या फिर जिन्होंने आईपीएल 2024 में जबरदस्त खेल दिखाया था.
जिम्बाब्वे जाने वाले खिलाड़ी एनसीए में कर रहे तैयारी
जिम्बाब्वे दौरे के लिए सेलेक्शन के दावेदार कई खिलाड़ी अभी बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास कर रहे हैं. हालांकि श्रेयस इनमें शामिल नहीं है. माना जा रहा है कि वे अभी छुट्टियां मना रहे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है,
एनसीए में वे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में अच्छा खेल दिखाया है और जिम्बाब्वे दौरे के लिए सेलेक्शन के दावेदार हैं. अभिषेक शर्मा, रियान पराग, मयंक यादव, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी, विजयकुमार विशाक, यश दयाल सभी कैंप में हैं. कुछ जिम्बाब्वे में टी20 खेलने जाएंगे. हालांकि इस बात की पूरी संभावना है कि श्रेयस श्रीलंका में तीन मैच की टी20 सीरीज खेलने जाएंगे. उन्होंने आखिरी वनडे साउथ अफ्रीका में खेला था और अर्धशतक लगाया था. उन्होंने वर्ल्ड कप में 500 से ऊपर रन बनाए थे और 50 की औसत थी. क्या आप उन्हें ड्रॉप कर सकते हैं?
ये भी पढ़ें
Team India Head Coach : टीम इंडिया का हेड कोच बनने की रेस में सिर्फ गौतम गंभीर ही नहीं बल्कि दो धुरंधर भी शामिल, रिपोर्ट में नाम आया सामने
T20 World Cup 2026 के लिए 12 टीमों को मिला टिकट, 3 मैच हारने वाला आयरलैंड खेलेगा पर 2 जीतने वाला स्कॉटलैंड नहीं, जानिए कैसे
Team India Head Coach : गौतम गंभीर ने कोच बनने से पहले BCCI के सामने रखी बड़ी डिमांड, टीम पर पूरा कंट्रोल तो ठीक लेकिन ये क्या मांग लिया!
ADVERTISEMENT