आईपीएल 2024 ऑक्शन में पंजाब किंग्स के टीम मालिकों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. ऑक्शन के दौरान इस फ्रेंचाइज ने नाम में गलतफहमी के चलते एक दूसरे खिलाड़ी को खरीद लिया. गलती का अहसास होने पर जब खिलाड़ी को वापस करने लगे तो आईपीएल 2024 ऑक्शन करा रही मल्लिका सागर ने नियमों का पाठ पढ़ाते हुए पंजाब किंग्स फ्रेंचाइज के मालिकों की बोलती बंद कर दी. यह घटना ऑक्शन के आखिरी चरण के दौरान हुई. छत्तीसगढ़ के लिए खेलने वाले शशांक सिंह का नाम आने पर पूरी गफलत हुई. पंजाब उनके बजाए 19 साल के शशांक सिंह को लेना चाहती थी.
ADVERTISEMENT
आईपीएल ऑक्शन के एक्सलरेटेड राउंड के दौरान जब शशांक का नाम आया और मल्लिका ने उन पर बोली लगाने के लिए आवाज लगाई. 20 लाख रुपये की बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी पर केवल पंजाब किंग्स ने बोली लगाई. मल्लिका ने कंफर्म करने और बाकी फ्रेंचाइज से पता करने के बाद हैमर गिराते हुए शशांक के पंजाब के साथ जुड़ने का ऐलान किया. तभी पंजाब के मालिकों नेस वाडिया और प्रीति जिंटा ने बताया कि वे दूसरे शशांक को लेना चाहते थे और गलती से उन्होंने इन्हें ले लिया. मल्लिका ने उनकी बात सुनने के बाद साफ किया कि अब हैमर गिर चुका है. ऐसे में शशांक वापस बोली में नहीं जा सकते.
वाडिया और जिंटा ने कुछ देर तक अपना पक्ष रखा और समझाना चाहा कि उनसे गलती हो गई. लेकिन आईपीएल ऑक्शन के नियम कहते हैं कि एक बार बोली को लेकर हैमर गिरने का मतलब है कि बोली पूरी हो गई है. उसे बदला नहीं जा सकता. ऐसे में पंजाब को मन मसोसकर शशांक को अपने साथ रखना पड़ा.
कौन हैं शशांक सिंह
32 साल के शशांक आईपीएल में आखिरी बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे.बाद में उन्हें रिलीज कर दिया गया और पिछले ऑक्शन में वे अनसोल्ड रहे थे. इस खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में अभी तक 55 मैच खेले हैं और 135.83 की स्ट्राइक रेट के साथ 724 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 15 विकेट भी ले चुके हैं.
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में किसे लिया
आईपीएल 2024 ऑक्शन में पंजाब ने आठ खिलाड़ी खरीदे. इनमें सबसे महंगी खरीद हर्षल पटेल के रूप में रही जिनके लिए उन्होंने 11.75 करोड़ रुपये खर्च किए. बाकी खिलाड़ियों में राइली रूसो (8 करोड़), क्रिस वॉक्स (4.20 करोड़), आशुतोष शर्मा (20 लाख), विश्वनाथ प्रताप सिंह (20 लाख), तनय त्यागराजन (20 लाख), प्रिंस चौधरी (20 लाख) इस फ्रेंचाइज का हिस्सा बने.
ये भी पढ़ें
IPL Auction 2023: अंग्रेज बल्लेबाज ने टी20 में शतक उड़ाया फिर भी नीलामी में नहीं मिला कोई खरीदार, इंग्लैंड क्रिकेट ने IPL के लिए मजे
WI vs ENG: फिल सॉल्ट का लगातार दूसरा टी20 शतक बना वेस्टइंडीज के लिए काल, अकेले लड़े रसेल फिर भी 75 रन से हारी टीम, 2-2 की बराबरी पर सीरीज
BAN vs NZ: बांग्लादेश के बल्लेबाज ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 14 साल पुराना रिकॉर्ड, टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रचा इतिहास लेकिन नहीं मिल पाई जीत