आईपीएल 2024 मिनी नीलामी (IPL Auction 2024) से पहले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ रुपए में अपनी टीम में ट्रेड कर लिया था. गुजरात टाइटंस से ये ट्रेड हुआ था. हार्दिक पंड्या जब गुजरात टाइटंस के कप्तान थे तब एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में दुनिया ने उनका अलग खेल देखा. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम पहले ही सीजन में चैंपियन बन गई. जबकि दूसरे सीजन में टीम रनरअप रही. लेकिन अब हार्दिक ने मुंबई इंडियंस का दामन थाम लिया है और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फ्रेंचाइजी ने कप्तान से हटा दिया है.
ADVERTISEMENT
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी के बराबर हैं. धोनी और रोहित ने 5-5 आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. लेकिन अब जब रोहित को कप्तानी से हटा दिया गया है तो हर फैन मुंबई इंडियंस को टारगेट कर रहा है.
रोहित पर आकाश अंबानी का बड़ा बयान
आईपीएल मिनी नीलामी 2024 के दौरान रोहित शर्मा को लेकर एक नन्हे मैन ने आकाश अंबानी से सवाल पूछ दिया. फैन ने आकाश से कहा कि रोहित शर्मा को वापस लाओ. इसपर आकाश अंबानी ने तुरंत जवाब दिया और कहा कि चिंता मत करो वो बैटिंग करेगा. ऐसे में आईपीएल 2024 सीजन से पहले रोहित शर्मा का रोल पूरी तरह साफ हो चुका है.
मिनी नीलामी के दौरान मुंबई इंडियंस की टीम ने 8 खिलाड़ियों को खरीदा. इसमें साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएट्जी सबसे महंगे रहे जिन्हें मुंबई ने 5 करोड़ दिए. इसके अलावा टीम ने दो और विदेशी खिलाड़ियों को साइन किया जिसमें नुवान थुसारा और दिलशान मुधशंका का नाम शामिल है. दोनों को 4.8 करोड़ और 4.6 करोड़ रुपए मिले.
महेला जयवर्धने भी दे चुके हैं रोहित शर्मा पर जवाब
मुंबई इंडियंस के ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट महेला जयवर्धने भी रोहित शर्मा को लेकर अपना बयान दे चुके हैं. जयवर्धने ने कहा था कि रोहित का टीम के भीतर रहना हमारे लिए बेहद जरूरी है. वो ऑन और ऑफ फील्ड अगली पीढ़ी को आगे ले जाएंगे. उन्होंने टीम के लिए काफी शानदार किया है. मैंने रोहित के साथ काम किया है. वो काफी अच्छे इंसान हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि वो हमारे साथ इस सफर का हिस्सा बनेंगे.
महेला ने आगे कहा था कि सचिन तेंदुलकर के साथ भी ऐसा ही था और वो युवाओं को आगे लेकर चलते गए. उन्होंने किसी और को लीडरशिप सौंपी और मुंबई इंडियंस को सही दिशा में लेकर गए. रोहित के साथ भी ऐसा ही है. हम फिलहाल अगले सीजन पर फोकस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
IPL 2024 Auction : धोनी के गढ़ से आने वाले विकेटकीपर पर बरसे 7.20 करोड़, 250 रन की पारी से रचा था इतिहास, जानें कौन है 20 साल का ये सितारा?
IPL 2024 Auction: रिंकू सिंह के हाथों आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के खाने वाला हुआ मालामाल, RCB ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा
IPL Auction: मिचेल स्टार्क ने 24.75 करोड़ की जैकपॉट रकम के बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- भारत में मेरी पत्नी...