आईपीएल 2024 में 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर है. यह मुकाबला मुंबई में खेला जाना है. इससे पहले चेतेश्वर पुजारा के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी. उन्होंने एक्स पर ऐसे संकेत दिए मानो वे चेन्नई में शामिल हो रहे हैं. अभी पुजारा इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं. वे यहां ससेक्स टीम का हिस्सा हैं और लेस्टरशर के खिलाफ खेल रहे हैं. इस बीच उनके ट्वीट ने फैंस की धड़कनें बढ़ा दीं. लेकिन पुजारा सुपर किंग्स का हिस्सा नहीं बनेंगे. उनके ट्वीट में जवाब छुपा हुआ है.
ADVERTISEMENT
पुजारा ने एक्स पर लिखा, '#SupperKings इस सीजन आप लोगों से जुड़ने का इंतजार है.' भारतीय खिलाड़ी ने अंग्रेजी में सुपर किंग्स (Super Kings) की जगह Supper Kings लिखा है. अगर वे चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होते तो इसके आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट को भी टैग करते. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. साथ ही पुजारा आईपीएल 2024 ऑक्शन का हिस्सा भी नहीं थे. वे सीएसके में किसी को रिप्लेस करने का विकल्प तभी बन पाते जब वे ऑक्शन लिस्ट में होते हैं. इससे साफ है कि वे आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाएंगे. वे अपने ट्वीट के जरिए किसी ओर मामले की तरफ इशारा कर रहे हैं.
पुजारा रह चुके हैं सीएसके का हिस्सा
पुजारा चेन्नई की ओर से आईपीएल खेल चुके हैं. 2021 में जब टीम ने चौथी बार खिताब जीता था तब वे इस टीम में शामिल थे. हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. उन्हें सीएसके ने 50 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लिया था. वे आईपीएल में पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रह चुके हैं. इस टूर्नामेंट में 30 मैचों में 20.53 की औसत और 99.74 की स्ट्राइक रेट से 390 रन बनाए हैं. उन्हें आखिरी बार खेलने का मौका 2014 में ही मिला था.
कॉन्वे की चोट से परेशान है सीएसके
चेन्नई की बात करें तो वह अभी डेवॉन कॉन्वे की चोट से परेशान है. न्यूजीलैंड का यह बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. उनका अंगूठा टूट गया था. अभी साफ नहीं था कि वह कब तक फिट होंगे. हालांकि वे टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुए हैं. साथ ही चेन्नई ने उनका रिप्लेसमेंट भी नहीं चुना है.
ये भी पढ़ें
PBKS vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने खराब किया इस खिलाड़ी का IPL डेब्यू, फैंस ने संजू सैमसन को ठहराया जिम्मेदार, दर्ज हुआ बेहद खराब रिकॉर्ड
IPL 2024: रोहित शर्मा बने टीम बस के ड्राइवर, फैंस की तरह किया ये इशारा, फोन निकालकर करने लगे रिकॉर्डिंग, VIDEO
Olympics 2036: भारत साल 2036 में करेगा ओलिंपिक की मेजबानी, BJP के घोषणापत्र में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान