चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 में खिताब की रक्षा करने उतरेंगे. लेकिन इससे पहले टीम के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही है. स्टार बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे के बाद अब उभरते हुए तेज गेंदबाज मथिशा पथिराना भी चोटिल हो गए. उनका खेलना खतरे में पड़ गया है. श्रीलंका से आने वाले पथिराना हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में यह चोट लगी थी. ऐसे में वे सीएसके के शुरुआती मुकाबले नहीं खेलेंगे. चेन्नई को आईपीएल 2024 में अपना पहला मुकाबला 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलना है. इसके बाद दूसरा मैच 26 मार्च को गुजरात टाइटंस के साथ है.
ADVERTISEMENT
पथिराना के शुरुआती मैचों के साथ ही आईपीएल 2024 के आखिरी सप्ताह में भी उनकी उपलब्धता पर संकट है. क्योंकि तब जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए श्रीलंकाई बोर्ड अपने खिलाड़ियों को फिट रखने को बुला सकता है.
21 साल के पथिराना को अभी तक सीएसके से जुड़ने के लिए श्रीलंका क्रिकेट से एनओसी नहीं मिली है. वे श्रीलंकाई टीम के फिजियो के साथ रिहैब कर रहे हैं. पथिराना का शुरुआती मैचों से बाहर रहना सीएसके के लिए बड़ा नुकसान हैं. वे टीम के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हैं. सीएसके के कप्तान एमएस धोनी उन्हें 10 ओवर के बाद ही बॉलिंग के लिए लाते हैं. आईपीएल 2023 में डेथ ओवर्स में उन्होंने आठ की इकॉनमी से ही रन दिए थे. यह कम से कम 90 गेंद फेंकने वाले बॉलर्स में सबसे अच्छा रिकॉर्ड है. उन्होंने पिछले आईपीएल सीजन में 12 मैचों में 18 विकेट डेथ ओवर्स में ही लिए थे.
पथिराना कैसे बने थे सीएसके का हिस्सा
पथिराना को सीएसके ने आईपीएल 2022 में एडम मिल्न के रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया था. उन्हें 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर जोड़ा गया था. तब से वे धोनी की टीम का हिस्सा हैं और आईपीएल 2023 में अहम गेंदबाज बनकर उभरे. वे स्लिंग एक्शन से बॉलिंग करते हैं और इस वजह से लसित मलिंगा की याद दिलाते हैं.
पथिराना की जगह किसे मिलेगा मौका
पथिराना की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश के बाएं हाथ के पेसर मुस्तफिजुर रहमान को खेलने का मौका मिल सकता है. बांग्लादेशी बॉलर हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे में क्रैंप्स की वजह से मैदान में गिर गया था. लेकिन अब वह रिकवर कर चुके हैं और चेन्नई टीम से जुड़ गए. वे अपने कटर्स के चलते आखिरी ओवर्स में कारगर रहते हैं.
ये भी पढ़ें