चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2024 के 49वें मुकाबले में आमने सामने है. टॉस पंजाब किंग्स ने जीता और शिखर धवन की गैर मौजूदगी में कप्तानी कर रहे सैम करन ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पंजाब ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. वहीं चेन्नई ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए हैं. चेन्नई ने दो मैच विनिंग गेंदबाजों को बाहर कर दिया है. मथीशा पथिराना और तुषार देशपांडे बाहर हो गए हैं. उनकी जगह शार्दुल ठाकुर और रिचर्ड ग्लीसन को मौका दिया गया है. दरअसल पथिराना चोटिल हैं, वहीं देशपांडे भी बीमार हैं.
ADVERTISEMENT
ग्लीसन 2014 के बाद से आईपीएल में डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. ग्लीसन ने 36 साल 151 दिन की उम्र में डेब्यू किया. सिकंदर रजा इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. उन्होंने 36 साल 342 दिन की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया था.
CSK vs PBKS का हेड टू हेड रिकॉर्ड
चेन्नई और पंजाब के बीच आईपीएल इतिहास में कुल 29 मैच खेले गए हैं, जिसमें पलड़ा चेन्नई का भारी रहा. चेन्नई ने 16 मैच जीते. वहीं पंजाब ने 13 मैच जीते. हालांकि पिछली पांच टक्कर में चेन्नई एक ही बार पंजाब को हरा पाई. जबकि पंजाब ने चार बार चेन्नई को हराया.
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शाुर्दल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, मुस्तफिजुर रहमान.
इंपेक्ट प्लेयर्स: समीर रिजवी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख राशीद, प्रशांत सोलंकी
पंजाब किंग्स की Playing XI :- सैम करन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, राइली रुसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
इंपेक्ट प्लेयर्स: प्रभसिमरन सिंह, लियम लिविंगस्टन, ऋषि धवन, विद्वथ कावेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया
ये भी पढ़ें