CSK vs RR: संजू सैमसन ने चेन्नई से मिली हार के बाद बल्लेबाजों पर निकाला गुस्सा, कहा- टीम मीटिंग के दौरान...

Sanju Samson Angry: संजू सैमसन ने बताया कि उनके बल्लेबाजों ने 20-25 रन कम बनाए. सैमसन पिच को समझ नहीं पाया जिसके चलते चेन्नई को दूसरी पारी में बल्लेबाजी का फायदा मिला.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

विकेट पर थ्रो न लगने के बाद निराश संजू सैमसन

विकेट पर थ्रो न लगने के बाद निराश संजू सैमसन

Story Highlights:

Sanju Samson Angry: संजू सैमसन ने कहा कि हमने 20-25 रन कम बनाए

Sanju Samson Angry: संजू सैमसन ने बताया कि धीमी पिच के चलते और दूसरी पारी में बल्लेबाजी के चलते चेन्नई को फायदा मिला

Sanju Samson Angry: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेपॉक में धमाकेदार प्रदर्शन किया और धीमी पिच पर जीत हासिल कर ली. चेन्नई की तरफ से सिमरजीत सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. चेन्नई के गेंदबाजों ने राजस्थान को 141 रन पर ही ढेर कर दिया. अंत में लक्ष्य का पीछा करने के दौरान चेन्नई की टीम ने 10 गेंद और 5 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ चेन्नई की टीम पाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. टीम के 13 मैचों में कुल 14 पाइंट्स हो चुके हैं. दूसरी तरफ राजस्थान की टीम के 12 मैचों में कुल 16 पाइंट्स हो चुके हैं.

 

संजू सैमसन ने बल्लेबाजों को कोसा

 

राजस्थान की हार के बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन ने पिच और बल्लेबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया. संजू सैमस ने कहा कि पावरप्ले के बाद मैसेज साफ था कि विकेट धीमी है. हम बाउंस की उम्मीद कर रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जब मैं मिडिल में बैटिंग कर रहा था तब मुझे लगा था कि हम 170 का स्कोर बना लेंगे. लेकिन हमने 20-25 रन कम बनाए. हमने अपनी पूरी कोशिश की. उन्होंने कंडीशन का काफी फायदा उठाया और शानदार गेंदबाजी की. सिमरजीत ने अच्छी गेंदबाजी की.

 

धीमी पिच के चलते नुकसान हुआ

 

सैमसन ने आगे कहा कि हमने नहीं पता कि बाहरी मैचों में हमें क्या उम्मीद करनी चाहिए. उनके पास अच्छा आइडिया था. हमें लगा था कि पहले बल्लेबाजी करने से फायदा मिलेगा.  मुझे लगता है कि जब आपके पास चेज करने के लिए एक स्कोर होता है वो भी इस तरह की पिच पर तो आपके लिए आसान हो जाता है. और चेन्नई के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. हमें उम्मीद थी कि दूसरी पारी में पिच धीमी होगी लेकिन वो अच्छी निकली. जब आप यहां रात का मैच खेलते हैं तो ओस आती है. 18वें ओवर में जब गेम पहुंचा तो बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल हो रहा था. क्वालीफिकेशन को लेकर सोचना काफी नॉर्मल है. हम ये बात कर रहे थे कि हमारे कंट्रोल में क्या है. टीम चर्चा के दौरान मैंने सभी से प्रोसेस पर विश्वास करने के लिए कहा था. उम्मीद है कि अगले मैच में मदद मिलेगी.

 

मैच की बात करें तो राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 47 रन रियान पराग ने बनाए. रियान ने नाबाद 47 रन ठोके. इसके अलावा और कोई कुछ खास नहीं कर पाया. वहीं चेन्नई की तरफ से जीत के हीरो कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ रहे. गायकवाड़ ने 41 गेंद पर नाबाद 42 रन ठोके. हालांकि फैंस को धोनी की बल्लेबाजी का इंतजार था लेकिन धोनी मैदान पर नहीं उतरे.

 

ये भी पढ़ें :- 

'IPL 2024 से टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान बाहर हो गए हैं अब...', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने T20 वर्ल्ड कप के लिए क्यों कहा ऐसा ?

विराट कोहली के 250वें IPL मैच से पहले RCB ने पोस्ट की स्पेशल फोटो, दूसरी फ्रेंचाइजियों को चिढ़ाया

विराट कोहली ने IPL 2024 सीजन के बीच अपने स्ट्राइक रेट को क्यों बढाया? खुद किया बड़ा खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share