हार्दिक पंड्या के लिए आईपीएल 2024 के लिए अच्छा नहीं गुजरा. मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए वे बैट और गेंद से नाकाम रहे तो लीडर के तौर पर भी असर नहीं छोड़ पाए. हार्दिक पंड्या के लिए यह सीजन काफी बुरा रहा. प्रदर्शन में कमी के साथ ही उन्हें फैंस की नाराजगी का सामना भी करना पड़ा. ऐसे में उन पर दबाव बढ़ा और गलतियां हुई जिससे उनके व टीम के लिए हालात मुश्किल हो गए. हार्दिक ने इस बारे में अभी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि गलतियां होती हैं और इन्हें मानना होता है.
ADVERTISEMENT
हार्दिक ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि गलतियों से जो सबक मिलते हैं वह कोई और नहीं सीखा सकता है. उन्होंने कहा,
जिम्मेदारी के हिसाब से मैं ऐसा शख्स हूं जो जिम्मेदारी चाहता है क्योंकि जब आप चीजों को अपनाते हैं तो मेरे लिए यह पर्सनल हो जाती है. इसलिए मेरे लिए हमेशा से ऐसा रहा है कि गलतियों को स्वीकारा जाए और उसी समय पर उन मौकों का फायदा लिया जाए फिर चाहे नाकामी हो या सबक. वह अनुभव आपको कोई और नहीं सिखा सकता- न आपके करीबी लोग, न आपका आदर्श और कुछ हद तक माही भाई भी नहीं सिखा सकता.
हार्दिक पर बरस रहा फैंस का गुस्सा
हार्दिक को आईपीएल 2024 के दौरान मुंबई की कप्तानी करते हुए फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा. उनके खिलाफ लगातार बूइंग हुई. मुंबई के फैंस इस बात से नाराज थे कि रोहित शर्मा को कप्तानी से क्यों हटाया गया. इसका असर मुंबई के खेल पर भी पड़ा. टीम 11 में से तीन मैच जीत सकी. इससे टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. मुंबई ने 2020 में आखिरी बार आईपीएल खिताब जीता था. इसके बाद से टीम चैंपियन बनने में नाकाम रही है.
हार्दिक की कप्तानी में गुजरात बना था चैंपियन
हार्दिक गुजरात टाइंटस को छोड़कर इस सीजन से पहले मुंबई का हिस्सा बने थे. गुजरात उनकी कप्तानी में लगातार दो बार फाइनल में पहुंची थी और 2022 में चैंपियन बनी थी. 2023 के फाइनल में उसे आखिरी गेंद पर हार मिली थी. हार्दिक गुजरात का हिस्सा बनने से पहले मुंबई की तरफ से ही खेला करते थे. 2015 में उन्होंने इस टीम के लिए डेब्यू किया था.
ये भी पढे़ं
Pakistan Jersey: भारत के बाद पाकिस्तान ने लॉन्च की मैट्रिक्स जर्सी, टी20 वर्ल्ड कप में इस रंग में दिखेंगे बाबर के सिपाही
IND vs BAN: 16 गेंद, 9 रन और 5 विकेट, भारत के आगे बांग्लादेश ने टेके घुटने, हरमनप्रीत कौर की टीम ने जीता चौथा टी20 मैच
पिता को खिलाड़ी से बनना पड़ा ड्राइवर, मां दिहाड़ी मजदूर, अब बेटा ओलिंपिक में तिरंगा लहराने को है तैयार, जानिए कौन है पेरिस का टिकट हासिल करने वाली रिले टीम का ये स्टार
ADVERTISEMENT