IPL 2024: भुवनेश्वर ने 140 की रफ्तार वाली गेंद से धवन को स्टंप करवाकर उड़ाए सबके होश, मैच के बाद बताया प्लान, Video

PBKS vs SRH, IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्‍स को आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में दो रन से हरा दिया. हैदराबाद की जीत में भुवनेश्‍वर ने अहम भूमिका निभाई

Profile

किरण सिंह

शिखर धवन के विकेट का जश्‍न मनाते भुवनेश्‍वर कुमार (बाएं) और हेनरिक क्‍लासेन (दाएं)

शिखर धवन के विकेट का जश्‍न मनाते भुवनेश्‍वर कुमार (बाएं) और हेनरिक क्‍लासेन (दाएं)

Highlights:

IPL 2024: हैदराबाद की जीत में भुवनेश्‍वर कुमार की शानदार गेंदबाजी

IPL 2024: भुवनेश्‍वर ने शिखर धवन को स्‍टंप करवाया

सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्‍स को दो रन से हराकर आईपीएल 2024 में अपनी तीसरी जीत हासिल की. हैदराबाद के दिए 183 रन के टारगेट के जवाब में पंजाब की टीम 6 विकेट पर 180 रन ही बना सकी. इस मुकाबले में भुवनेश्‍वर कुमार की गेंद पर हेनसिक क्‍लासेन के स्‍टंप की काफी चर्चा है. भुवी ने 5वें ओवर की चौथी गेंद पर पंजाब के कप्‍तान धवन का शिकार किया. उन्‍होंने 140 की रफ्तार वाली गेंद पर धवन को स्‍टंप करवाकर सबके होश उड़ा दिए. 

 

भुवी की गेंद पर क्‍लासेन ने 0.25 सेकंड के भीतर ही धवन को स्‍टंप कर दिया और कप्‍तान के पवेलियन लौटते ही पंजाब की टीम मुश्किल में पड़ गई थी. मैच के बाद भुवनेश्‍वर ने धवन को आउट करने का पूरा प्‍लान बताया. भुवी ने बताया कि क‍ैसे धवन के लिए उन्‍होंने क्‍लासेन के साथ मिलकर जाल फैलाया था और पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान उसमें फंस गए. जीत के बाद उन्‍होंने कहा- 

 

मैंने क्‍लासेन को ऊपर आने के लिए कहा. धवन बाहर निकल रहे थे. ज्‍यादा मूवमेंट नहीं था. वो थोड़ा बाहर निकलना चाहते थे.

 

 

 

भुवी ने लंबे समय बाद अपनी गेंद पर स्‍टंपिंग कराई. अपने पिछले स्‍टंप को याद करते हुए कहा-

 

मुझे लगता है कि काफी समय पहले जब मैं पुणे वॉरियर्स के लिए खेल रहा था. जब स्‍टंप करवाया था.


बाहर निकलकर शॉट खेलने के फिराक में थे धवन 

धवन की 140 की रफ्तार वाली गेंद टप्‍पा खाने के बाद आउटस्विंग हुई और फिर वो बल्‍ले को बीट करती हुई सीधे विकेटकीपर क्‍लासेन के ग्‍लव्‍स में चली गई. इसके बाद तो क्‍लासेन ने एक सेकंड की भी देरी नहीं की और बिजली की रफ्तार से बेल्‍स गिरा दी. धवन महज 14 रन ही बना पाए. 

 

पंजाब के लिए सबसे ज्‍यादा रन शशांक सिंह ने बनाए. उन्‍होंने 25 गेंदों पर नाबाद 46 रन ठोके. वहीं आशुतोष शर्मा ने 15 गेंदों पर नॉटआउट 33 रन बनाए. दोनों की शानदार पारी के दम पर ही पंजाब की टीम मुकाबले में काफी करीब आ गई थी.  भुवनेश्‍वर ने 4 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट लिए. 
 

ये भी पढ़ें-

PBKS vs SRH: भुवनेश्वर कुमार जीत के बाद बोल गए कड़वी बात, फीकी मुस्कान से बोले- गेंदबाजों के लिए...

PBKS vs SRH: पंजाब किंग्स 2 रन से हारी तो शिखर धवन का दिल टूटा, बोले- ...हम वहां मैच हारे और वह खूब चुभेगा

पिता ने क्रिकेटर बनाने को छोड़ी नौकरी, 8 पारियों में ठोके 1237 रन, BCCI से मिला सम्मान मगर बाउंसर्स ने कोहली के साथ नहीं लेने दी फोटो, अब IPL 2024 में धमाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share