Harshit Rana Trolls BCCI: कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार पेसर हर्षित राणा लगातार सुर्खियों में हैं. एक्स प्लेटफॉर्म पर इस पेसर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें बीसीसीआई को एक बार फिर ट्रोल करते देखा गया. हर्षित राणा को बीसीसीआई का मजाक उड़ाते देखा गया. इस दौरान उनके साथ फ्लाइट में केकेआर के कोच चंद्रकांत पंडित भी थे. राणा यहां कोच से मैच शिफ्ट करने की बात कर रहे थे. लखनऊ से कोलकाता की टीम खराब मौसम के चलते गुवाहाटी जा रही थी.
ADVERTISEMENT
बीसीसीआई को किया ट्रोल
इस वीडियो में हर्षित राणा को बीसीसीआई को ट्रोल करते देखा गया. हर्षित को पहले कोच ने कहा कि देखो मैच शिफ्ट करने की बात करते हैं. इसपर हर्षित ने पंडित से पूछा कि किससे बात करोगे. इसपर उन्होंने कहा कि बीसीसीआई से बात करेंगे. फिर हर्षित ने कहा कि बीसीसीआई से तो बात ही मत करो.
कोच और राणा के बीच बातचीत:
राणा: एक काम करते हैं अभ्यास कर लेते हैं. एक सेशन यहां कर लेते हैं.
पंडित: एक सेशन यहां कर लेते हैं. फिर मैच भी यहीं खेल लेते हैं. एक लास्ट में जो मैच है हमारा
राणा: 19 को मैच है. कल परसो में ही खेलके खत्म कर लेते हैं. तो 19 को नहीं आना पड़ेगा.
पंडित: मैं देखता हूं. बात करनी पड़ेगी बीसीसीआई के साथ.
राणा: बीसीसीआई से तो बात करो ही मत
बता दें कि हर्षित राणा को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले का बाद 60 प्रतिशत का मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था. इस मैच में मयंक अग्रवाल का विकेट लेने के बाद हर्षित ने उन्हें फ्लाइंग किस दी थी. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पोरेल को भी आउट करने के बाद उन्होंने अजीब तरह का जश्न मनाया था. इस आईपीएल ने एक्शन लिया और एक मैच का बैन लगाया.
राणा ने फिर अगले मैच में जश्न मनाने के दौरान बीसीसीआई को ट्रोल किया और विकेट लेने के बाद मुंह पर अंगुली रखकर जश्न मनाया. वहीं मैच के बाद केकेआर के खिलाड़ियों और कोच ने भी राणा को ट्रोल करते हुए उन्हें मुंह पर अंगुली रखने को कहा. बता दें कि राणा अब तक केकेआर की तरफ से संयुक्त रूप से सुनील नरेन के साथ सबसे ज्यादा 14 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT