IPL 2024: 'BCCI की तो बात ही मत करो', कोच के साथ हर्षित राणा की बातचीत का वीडियो वायरल, कहा- मैच शिफ्ट कर लेते हैं

Harshit Rana Trolls BCCI: केकेआर के गेंदबाज हर्षित राणा ने कोच संग बात करते हुए कहा कि बीसीसीआई की तो बात ही मत करो. इसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

चौका खाने के बाद हर्षित राणा का रिएक्शन

चौका खाने के बाद हर्षित राणा का रिएक्शन

Story Highlights:

Harshit Rana Trolls BCCI: हर्षित राणा ने एक बार फिर बीसीसीआई को ट्रोल किया है

Harshit Rana Trolls BCCI: हर्षित राणा ने कोच के साथ बात करते हुए बीसीसीआई को ट्रोल कर दिया

Harshit Rana Trolls BCCI: कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार पेसर हर्षित राणा लगातार सुर्खियों में हैं. एक्स प्लेटफॉर्म पर इस पेसर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें बीसीसीआई को एक बार फिर ट्रोल करते देखा गया. हर्षित राणा को बीसीसीआई का मजाक उड़ाते देखा गया. इस दौरान उनके साथ फ्लाइट में केकेआर के कोच चंद्रकांत पंडित भी थे. राणा यहां कोच से मैच शिफ्ट करने की बात कर रहे थे. लखनऊ से कोलकाता की टीम खराब मौसम के चलते गुवाहाटी जा रही थी.

 

बीसीसीआई को किया ट्रोल


इस वीडियो में हर्षित राणा को बीसीसीआई को ट्रोल करते देखा गया. हर्षित को पहले कोच ने कहा कि देखो मैच शिफ्ट करने की बात करते हैं. इसपर हर्षित ने पंडित से पूछा कि किससे बात करोगे. इसपर उन्होंने कहा कि बीसीसीआई से बात करेंगे. फिर हर्षित ने कहा कि बीसीसीआई से तो बात ही मत करो.

 

कोच और राणा के बीच बातचीत:

 

राणा: एक काम करते हैं अभ्यास कर लेते हैं. एक सेशन यहां कर लेते हैं.

 

पंडित: एक सेशन यहां कर लेते हैं. फिर मैच भी यहीं खेल लेते हैं. एक लास्ट में जो मैच है हमारा

 

राणा: 19 को मैच है. कल परसो में ही खेलके खत्म कर लेते हैं. तो 19 को नहीं आना पड़ेगा.

 

पंडित: मैं देखता हूं. बात करनी पड़ेगी बीसीसीआई के साथ.

 

राणा: बीसीसीआई से तो बात करो ही मत

 

बता दें कि हर्षित राणा को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले का बाद 60 प्रतिशत का मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था. इस मैच में मयंक अग्रवाल का विकेट लेने के बाद हर्षित ने उन्हें फ्लाइंग किस दी थी.  इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पोरेल को भी आउट करने के बाद उन्होंने अजीब तरह का जश्न मनाया था. इस आईपीएल ने एक्शन लिया और एक मैच का बैन लगाया.

 

राणा ने फिर अगले मैच में जश्न मनाने के दौरान बीसीसीआई को ट्रोल किया और विकेट लेने के बाद मुंह पर अंगुली रखकर जश्न मनाया. वहीं मैच के बाद केकेआर के खिलाड़ियों और कोच ने भी राणा को ट्रोल करते हुए उन्हें मुंह पर अंगुली रखने को कहा. बता दें कि राणा अब तक केकेआर की तरफ से संयुक्त रूप से सुनील नरेन के साथ सबसे ज्यादा 14 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

India T20 WC Jersey: यहां से खरीद सकते हैं टीम इंडिया की नई टी20 वर्ल्ड कप जर्सी, चुकाने होंगे इतने हजार रुपए

IPL 2024 Orange Cap & Purple Cap: रियान पराग के पास टॉप 3 में शामिल होने का बेहतरीन मौका, बुमराह ने हर्षल को फिर छोड़ा पीछे

IPL Points Table: हैदराबाद की हार से पाइंट्स टेबल में मची खलबली, आरसीबी समेत इन टीमों को मिली संजीवनी

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share