GT vs KKR: गुजरात के इस तूफान के आगे एक-एक रन के लिए तरसते हैं कप्‍तान श्रेयस अय्यर, यहां देखें KKR के तीन विस्‍फोटक बल्‍लेबाजों का रिपोर्ट कार्ड

GT vs KKR: आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला गुजरात टाइंटस से है. गुजरात के फिरकी गेंदबाज के आगे कोलकाता के बल्लेबाज कमजोर साबित हुए हैं.

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

श्रेयस अय्यर को राशिद खान ने आईपीएल में काफी परेशान किया

श्रेयस अय्यर को राशिद खान ने आईपीएल में काफी परेशान किया

Highlights:

GT vs KKR: कोलकाता और गुजरात के बीच मुकाबला

GT vs KKR: कोलकाता के सामने राशिद खान की कड़ी चुनौती

आईपीएल 2024 के 63वें मुकाबले में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस की टीम आमने- सामने होगी. कोलकाता प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम और गुजरात के खिलाफ मैच जीतकर वह टॉप-2 में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी. वहीं गुजरात लीग से बाहर होने की कगार पर खड़ी है और वो सम्‍मान बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी. ऐसे में सम्‍मान बचाने की उसकी लड़ाई कोलकाता की टॉप पोजीशन को हिला सकती है.  कोलकाता के सामने राशिद खान की फिरकी से निपटने की चुनौती है. राशिद ने आईपीएल में केकेआर के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है.


राशिद vs कप्‍तान अय्यर

 

राशिद खान के आगे कोलकाता के कप्तान श्रेयर अय्यर बुरी तरह से फ्लॉप रहे. वो गुराजत के स्‍टार गेंदबाज के खिलाफ 10 पारियों में 107 के स्ट्राइक रेट से 83 रन बना पाए हैं. राशिद ने उन्हें 2 बार चलता किया है. अय्यर के बल्ले की खामोशी इस बात से जाहिर होती है कि राशिद के खिलाफ खेली 77 गेंदों में से 32 गेंदों पर उनके बल्ले से कोई रन नहीं आया है.

 

राशिद vs रसेल

 

डेथ ओवर्स में गेंदबाजों पर जमकर बरसने वाले विस्‍फोटक बल्‍लेबाज आंद्रे रसेल आईपीएल में राशिद खान की फिरकी का जवाब नहीं ढूंढ पाए हैं. राशिद के सामने खेली अब तक 8 पारियों में रसेल के बल्ले से सिर्फ 24 रन निकले हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट महज 109 का रहा और राशिद ने उन्हें 3 बार पवेलियन का रास्ता भी दिखाया है. राशिद के खिलाफ खेली 22 गेंदों में 11 गेंदें डॉट रही हैं.

 

राशिद vs रिंकू

आईपीएल के बेस्‍ट फिनिशर में अपनी जगह बनाने की कवायद में लगे केकेआर के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज रिंकू सिंह को भी राशिद ने बांध कर रखा है. आखिरी ओवरों में तेजी से रन बटोरने वाले रिंकू की उनके सामने एक नहीं चल पाती. राशिद के खिलाफ 4 पारियों में रिंकू ने उनकी 16 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 16 रन बनाए. हैरानी वाली बात ये है कि रिंकू इस दौरान उन पर एक भी चौका या छक्का नहीं लगा पाए. हालांकि रिंकू का राशिद के खिलाफ स्ट्राइक रेट 100 का रहा है. 

 

ये भी पढ़ें-

IPL 2024 Purple Cap-Orange Cap: तुषार-खलील की पर्पल कैप की रेस में एंट्री, RCB vs DC मैच के बाद जानिए ऑरेंज कैप की रेस का हाल

Virat Kohli-Sourav Ganguly : विराट कोहली और सौरव गांगुली ने 'नो हैंडशेक' विवाद को भुलाया, RCB की जीत के बाद दिखा ऐसा नजारा, देखें Video

RCB vs DC : 33 साल का ये खिलाड़ी बना लकी चार्म, जबसे टीम में आया कोहली वाली RCB को नहीं मिली हार, जानें कौन है ये धुरंधर?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share