दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमें आईपीएल 2024 में अपनी उम्मीदों को बचाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है. ऋषभ पंत की दिल्ली और हार्दिक पंड्या की मुंबई दोनों के लिए ही आगे का सफर मुश्किल नजर आने लगा है. मुंबई तो लीग से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है, मगर पॉइंट टेबल में उससे ऊपर मौजूद दिल्ली के लिए भी आगे का सफर कुछ आसान नहीं है. उसे अपनी उम्मीदों को बचाए रखने के लिए मुंबई इंडियंस पर हर हाल में जीत हासिल करनी होगी, मगर इस मुकाबले से पहले ऋषभ पंत की टेंशन बढ़ गई है. उनकी टीम पर आफत टूट पड़ी है.
ADVERTISEMENT
दिल्ली कैपिटल्स को बड़े मैच से पहले एक साथ दो बुरी खबर मिली है. दिल्ली इस कोशिश में थी, मुंबई के खिलाफ मजबूत टीम उतारी जाए. जो प्लेयर्स मैच का पासा पलट देते हैं, वो चोट से जल्द उबरकर इस मुकाबले में वापसी करें, मगर दिल्ली को मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले दो बड़े प्लेयर्स के बाहर होने की खबर मिली. शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अहम मुकाबले में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और डेविड वॉर्नर नहीं खेलेंगे.
चोट से जूझ रहे हैं वॉर्नर और इशांत
दिल्ली के डारेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि कर दी है. दोनों खिलाड़ी गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछला मैच भी नहीं खेले थे. जहां लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वॉर्नर के अंगूठे में चोट लग गई थी, वहीं इशांत बैक की समस्या से जूझ रहे हैं. गांगुली ने कहा-
डेविड वॉर्नर और इशांत शर्मा दोनों चोटिल हैं और मुंबई के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.
वापसी करने के बाद बढ़ गई थी चोट
वॉर्नर को 12 अप्रैल को चोट लगी थी. एक्स-रे रिपोर्ट क्लीयरआई थी, मगर उनके बाएं हाथ के अंगुठे में काफी सूजन थी. हालांकि इसके बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में वापसी की थी, जो दिल्ली हार गई थी, मगर वॉर्नर तब तक पूरी तरह से चोट से नहीं उबर पाए थे और जिस वजह से गुजरात के खिलाफ मुकाबला भी नहीं खेल पाए. वहीं इशांत ने दिल्ली के लिए पिछला मैच गुजरात के खिलाफ 17 अप्रैल को खेला था.
ये भी पढ़ें-