मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 से बाहर होने वाली पहली टीम है. मुंबई का इस सीजन काफी खराब प्रदर्शन रहा. जिसके बाद मुंबई इंडियंस के सीनियर प्लेयर्स ने हार्दिक पंड्या के काम करने के तरीके पर सवाल खड़े किए हैं. मुंबई की टीम 10 टीमों में 9वें नंबर हैं. सीजन के आगाज से पहले रोहित शर्मा को हटाकर पंड्या को टीम का नया कप्तान बनाया गया था. जिस वजह से फ्रेंचाइजी और पंड्या को फैंस की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा. पंड्या की कप्तानी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
ADVERTISEMENT
वहीं मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में भी सब कुछ सही नहीं है. ऐसी भी रिपोर्ट्स है कि टीम के कुछ स्टार खिलाड़ियों ने हाल में कोचिंग स्टाफ को बताया कि पंड्या के काम करने के तरीके के चलते ड्रेसिंग रूम में चर्चा की कमी थी. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार मुंबई के एक अधिकारी का कहना है कि ये कप्तानी की समस्या नहीं है, बल्कि इस बात का संकेत है कि जो टीम पिछले 10 सालों से रोहित की कप्तानी की आदी थी, वह अभी भी कप्तानी में बदलाव के साथ तालमेल बिठा रही है. अधिकारी का कहना है कि कप्तानी में बदलाव होने पर किसी भी टीम को इस समस्या से गुजरना पड़ता है. मुंबई के अधिकारियों का कहना है कि इस सीजन पर गौर करेगी और जरूरत पड़ने पर टीम के भविष्य पर फैसला लेगी.
स्टार प्लेयर्स की मीटिंग
वहीं रिपोर्ट के मुताबिक एक मैच के बाद टीम के खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ की मीटिंग हुई थी. मीटिंग में हिस्सा लेने वालों में मुंबई के पुराने खिलाड़ी रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह शामिल थे. खाने की टेबल पर उन्होंने अपनी बात रखी और टीम के खराब प्रदर्शन के पीछे की वजह की ओर इशारा किया. रिपोर्ट्स के अनुसार बाद में कुछ सीनियर मेंबर्स और टीम मैनेजमेंट के बीच आमने-सामने बातचीत हुई थी.
तिलक पर उंगली उठाने से नाराज खिलाड़ी
दरअसल ऐसा भी माना जा रहा है कि मुंबई के ड्रेसिंग रूम में माहौल पंड्या के तिलक वर्मा पर उंगली उठाने से और ज्यादा खराब हो गया. दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार के बाद पंड्या ने मैच के बाद टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तिलक पर उंगली उठाते हुए उन्हें हार का जिम्मेदार ठहराया था. पंड्या ने उनमें मैच के प्रति जागरुकता की कमी बताई थी. किसी एक खिलाड़ी को टीम की हार का जिम्मेदार ठहराने से ड्रेसिंग रूम में बात बिगड़ गई. बाकी प्लेयर्स को पंड्या का ये रवैया पसंद नहीं आया.
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी पहले भी कई बात कह चुके हैं कि मुंबई के ड्रेसिंग रूम में सब कुछ सही नहीं चल रहा है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने तो यहां तक कह दिया है कि ड्रेसिंग रूम में गुटबाजी चल रही है.
ये भी पढ़ें-
SRH vs LSG मैच के बीच पिच बदल दी गई? पैट कमिंस का चौंकाने वाला जवाब, बोले- शायद...