सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 के 50वें मैच के बाद जसप्रीत बुमराह से नंबर वन का ताज छिन गया है. टी नटराजन ने पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया है. इस मुकाबले के बाद पर्पल कैप के अलावा ऑरेंज कैप में भी उठापटक हुई है. रियान पराग की ऑरेंज कैप की टॉप 5 प्लेयर्स की रेस में एंट्री हो गई है. राजस्थान के स्टार बल्लेबाज रियान पराग ने हैदराबाद के खिलाफ 49 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली. इस पारी की बदौलत वो ऑरेंज कैप की रेस में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं टी नटराजन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2 विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर बन गए हैं.
ADVERTISEMENT
टी नटराजन का पर्पल कैप पर कब्जा
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन मुंबई के जसप्रीत बुमराह से विकेटों के मामले में आगे निकल गए है. टी नटराजन 15 विकेट के साथ पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप पर पहुंच हैं. उनके बाद जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजुर रहमान और हर्षल पटेल 14 विकेट के साथ पर्पल कैप की रेस में कड़ी दावेदारी पेश कर रहे है. युजवेंद चहल 13 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं.
रियान पराग की लंबी छलांग
इस सीजन शानदार खेल और आखिरी मैच की आकर्षक पारी के बदौलत रियान पराग ऑरेंज कैप की दावेदारों में चौथे पायदान पर आ गए है. रियान पराग ने अब तक कुल 10 मैचों में 58.43 की औसत से 409 रन बनाए है. ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप 5 पर सभी भारतीय खिलाड़ी काबिज है. 509 रन के साथ ऋतुराज गायकवाड टॉप पर हैं. 500 रन के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली तो तीसरे नंबर पर 418 रनों के साथ गुजरात के बल्लेबाज साई सुदर्शन हैं. टॉप 5 की लिस्ट में केएल राहुल 406 रन के 5वें नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें-
ADVERTISEMENT