IPL 2024, Orange Cap:विराट कोहली के नाम IPL 2024 में सबसे ज्‍यादा रन, हेनरिक क्‍लासन से छीना नंबर वन का ताज, 10 मैचों के बाद यहां देखें ऑरेंज कैप की रेस

IPL 2024 Orange Cap: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद विराट कोहली के सिर पर ऑरेंज कैप सज गई है. हालांकि उन्‍हें हेनरिक क्‍लासन से टक्‍कर मिल रही है. 

Profile

किरण सिंह

ऑरेंज कैप के साथ विराट कोहली

ऑरेंज कैप के साथ विराट कोहली

Highlights:

IPL 2024 Orange Cap: विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं

IPL 2024 Orange Cap: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार पारी

विराट कोहली आईपीएल 2024 के 10 मैच होने के बाद ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकल गए हैं. इस सीजन अभी तक सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज का ताज उन्‍होंने सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्‍लासन ने छीन लिया है. अब वो नंबर वन बन गए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 83 रन की शानदार पारी खेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्‍टार कोहली ऑरेंज कैप की रेस में हेनरिक क्‍लासन को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर पहुंच गए. कोहली को उनके साथी खिलाड़ी कैमरन ग्रीन ने ऑरेंज कैप दी. 


कोहली केकेआर के खिलाफ आरसीबी की तरफ से अकेले लड़े. उनके अलावा आरसीबी का कोई और बल्‍लेबाज नहीं चल पाया. जिस वजह से आरसीबी ने 7 विकेट से मुकाबला भी गंवा दिया. ऑरेंज कैप की रेस बात करें तो कोहली तीसरे से सीधे टॉप पर पहुंच गए हैं. वहीं क्‍लासन फिसल कर दूसरे स्‍थान पर आ गए.


यहां देखें ऑरेंज कैप की रेस


Viral Kohli (RCB): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली तीसरे से सीधे पहले स्‍थान पर पहुंए गए हैं. 3 मैचों में उनके नाम 141.04  की स्‍ट्राइक रेट से 181 रन है. जिसमें 2 फिफ्टी शामिल है.

 

Heinrich Klaasen (SRH): सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्‍लासन ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्‍थान पर फिसल गए हैं. दो मैचों में वो 226.98 की स्‍ट्राइक रेट से 143 रन ठोक चुके हैं, जिसमें दो फिफ्टी शामिल है.


Riyan Parag (RR): राजस्‍थान रॉयल्‍स के रियान पराग दूसरे से तीसरे नंबर पर फिसल गए. 2 मैचों में उन्‍होंने 171.62 की स्‍ट्राइक रेट से 127 रन ठोक दिए हैं. जिसमें एक फिफ्टी शामिल है.


Sanju Samson (RR): राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन चौथे नंबर पर बरकरार हैं. दो मैचों में उनके 97 रन है. इस दौरान उनकी स्‍ट्राइक रेट 146.96 की रही. सैमसन दो मैचों में एक फिफ्टी लगा चुके हैं. वो दिल्‍ली के खिलाफ 15 रन बनाकर 8वें से सीधे चौथे स्‍थान पर आए थे.

 

Abhishek Sharma (SRH): सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ऑरेंज कैप की रेस में 5वें नंबर पर हैं. दो मैचों में 226.19 की स्ट्राइक रेट से उन्‍होंने 95 रन ठोके. जिसमें एक फिफ्टी शामिल है. 

 

 

खिलाड़ीटीममैचरन
विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु3181
हेनरिक क्‍लासनसनराइजर्स हैदराबाद2143
 रियान परागराजस्‍थान रॉयल्‍स2127
संजू सैमसनराजस्‍थान रॉयल्‍स2 97
अभिषेक शर्मासनराइजर्स हैदराबाद295

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024: कोहली-गंभीर के भाईचारे पर LSG का पहला रिएक्‍शन, Video पर आंखें दिखाते हुए कहा-हमनें तो...

IPL 2024 Points Table Update : RCB की हार और KKR की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल के बदले समीकरण, जानें किस स्थान पर पहुंची बेंगलुरु

RCB vs KKR : RCB की हार के बाद विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे सुनील गावस्कर, कहा - 'वह अकेले क्या और कितना करेगा'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share