IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स से बाहर हुआ दिग्गज इंग्लिश बल्लेबाज, दिल्ली कैपिटल्स ने जिसे निकाला उसे मिला मौका

IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है. जानिए सीजन के आगाज से पहले टीम में क्या बदलाव हुआ है.

Profile

Shakti Shekhawat

कोलकाता नाइट राइडर्स 2021 के बाद से आईपीएल में जूझ रही है.

कोलकाता नाइट राइडर्स 2021 के बाद से आईपीएल में जूझ रही है.

Highlights:

जेसन रॉय आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नहीं खेल पाएंगे.

आईपीएल 2024 में केकेआर की कप्तानी श्रेयस अय्यर संभालेंगे.

आईपीएल 2024 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वॉड में बदलाव देखने को मिला है. टीम के स्टार खिलाड़ी जेसन रॉय बाहर हो गए. उन्होंने पर्सनल वजहों से आईपीएल 2024 में नहीं खेलने का फैसला किया. केकेआर ने उनकी जगह विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट को शामिल किया है. वे पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. लेकिन आईपीएल 2023 के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया. आईपीएल 2024 ऑक्शन में उन्हें किसी ने लिया नहीं था जबकि वे जबरदस्त फॉर्म में थे. वे इंग्लैंड की तरफ से 21 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं.

 

केकेआर ने फिल सॉल्ट को 1.50 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर लिया है. वहीं रॉय को 2.8 करोड़ रुपये में लिया गया था. उन्होंने पिछले सीजन में केकेआर के लिए आठ मुकाबले खेले थे और इनमें 35.63 की औसत और 151.60 की स्ट्राइक रेट के साथ 285 रन बनाए थे. दो अर्धशतक उनके बल्ले से निकले थे. रॉय ने आईपीएल में कुल 21 मुकाबले खेले हैं और इनमें 138.60 की स्ट्राइक रेट से 614 रन उनके नाम है. आईपीएल 2023 में उन्हें पहली बार आठ मैच खेलने को मिले थे. वे पहली बार इस टूर्नामेंट से 2017 में जुड़े थे. रॉय का करियर अभी ढलान पर है. वे इंग्लिश टीम से बाहर चल रहे हैं.

 

 

सॉल्ट ने आईपीएल 2023 में किया था प्रभावित

 

सॉल्ट की बात करें तो 27 साल का यह खिलाड़ी आईपीएल में पहली बार 2023 में दिखा था. तब दिल्ली ने उन्हें दो करोड़ रुपये मे लिया था. इसके बाद नौ मुकाबलों में वे खेले थे. उन्होंने अच्छा खेल दिखाया था और 163.91 की स्ट्राइक रेट के साथ 218 रन बनाए थे. दो अर्धशतक उनके नाम थे जिसमें 87 रन सर्वोच्च स्कोर था.

 

सॉल्ट ने IPL Auction के पास उड़ाए थे दो शतक

 

सॉल्ट दिसंबर 2023 में आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे. तब उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ लगातार दो शतक उड़ाए थे. वे पांच मैच की सीरीज में 185.95 की स्ट्राइक रेट के साथ 331 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोर वाले बल्लेबाज थे. उनके दोनों शतक आईपीएल ऑक्शन के करीब आए थे मगर उन्हें किसी फ्रेंचाइज ने नहीं लिया. उनके टी20 करियर को देखा जाए तो 221 पारियों में 25.89 की औसत और 153.41 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 5308 रन बना रखे हैं. वे दुनियाभर की टी20 लीग्स में खेलते हैं. 

 

IPL 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वॉड

 

नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, रहमनुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, वेंकेटश अय्यर, अनुकूल रॉय, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, फिल सॉल्ट, मिचेल स्टार्क, केएस भरत, चेतन साकरिया, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, साकिब हुसैन, दुष्मंता चमीरा, मुजीब उर रहमान.

 

ये भी पढे़ं

शार्दुल ठाकुर ने बल्ले से बरपाया कहर, छक्कों की बारिश से ठोकी फिफ्टी, अपने और विरोधी टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचाए सिक्स, देखिए Video
एमएस धोनी का ऑलराउंडर बनेगा पाकिस्‍तान की टीम का हेड कोच! PCB ने लगाया पूरा जोर
'यह चीयरलीडर्स से बनी टीम है...', भारत से करारी मात खाने के बाद इंग्लैंड पर बिगड़ा दिग्गज कप्तान, जमकर सुनाई खरी-खोटी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share