IPL 2024 से दो दिन में दो टीमें बाहर, अब इसकी बारी, जानिए पॉइंट्स टेबल और प्लेऑफ की रेस का हाल

IPL 2024 Playoff Scenarios: मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्‍स की टीम आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गई है. प्‍लेऑफ की रेस अब 8 टीमों के बीच चल रही है. 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

पंजाब किंग्‍स के खिलाफ विकेट का जश्‍न मनाते विराट कोहली

पंजाब किंग्‍स के खिलाफ विकेट का जश्‍न मनाते विराट कोहली

Story Highlights:

IPL 2024 Playoff Scenarios: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्‍लेऑफ की उम्‍मीद जिंदा

IPL 2024 Playoff Scenarios: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स पर मंडराया बाहर होने का खतरा

आईपीएल 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहा है. पिछले दो दिन में दो टीमें इस लीग से बाहर हो गई है और अब हर मैच के साथ किसी ना किसी टीम पर तलवार लटक रही है. बीते दो दिन में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्‍स आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गई. लीग से बाहर होने वाली टीमों में अब तीसरा नाम गुजरात टाइटंस का हो सकता है. दरअसल 59वें मैच में गुजरात के सामने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की चुनौती होगी. 

 

अगर गुजरात मैच गंवा देती है तो वो लीग से बाहर हो जाएगी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर भी तलवार लटक रही है. वहीं लखनऊ और दिल्‍ली की उम्‍मीद अभी भी बरकरार है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 9 मई को पंजाब किंग्स को करारी शिकस्त देकर प्लेऑफ की रेस में खुद को  बचाए रखा है. 60 रनों से मिली हार से पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2024 में सफर समाप्त हो गया. मुंबई इंडियंस के बाद पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है.

 

कैसे प्‍लेऑफ में पहुंच सकती है आरसीबी?
 

आरसीबी ने पंजाब को 60 रनों से हराकर सीजन की पांचवीं और लगातार चौथी जीत दर्ज की. इसके साथ ही उसके 12 मैचों में 10 अंक हो गए हैं. आरसीबी की नेट रन रेट में भी सुधार हुआ है. उसका नेट रन रेट फिलहाल 0.217 है, आरसीबी को प्‍लेऑफ में एंट्री करने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे. साथ ही उम्मीद करनी होगी कि चेन्नई की टीम अपने बाकी बचे तीनों मैच या फिर कम से कम दो मैच बड़े अंतर से हार जाए. दूसरी ओर वो यह भी चाहेगी कि लखनऊ सुपर जायंट्स एक से ज्यादा मैच ना जीते.  अगर ऐसा होता है तो ही आरसीबी 14 अंकों और बेहतर नेट रन रेट के सहारे अंतिम 4 में जगह बना लेगी.

 

पोजिशनटीममैचजीतहारपाइंट्सनेट रन रेट
1.कोलकाता नाइट राइडर्स118316+1.453
2.राजस्थान रॉयल्स118316+0.476
3.सनराइजर्स हैदराबाद1275140.406
4.चेन्नई सुपर किंग्स1165120.700
5.दिल्ली कैपिटल्स126612-0.316
6.लखनऊ सुपर जायंट्स126612-0.769
7.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु1257100.217
8.मुंबई इंडियंस12488-0.212
9. पंजाब किंग्स12488-0.423
10.गुजरात टाइटंस11478-1.320


हैदराबाद को दो जीत की जरूरत

 

टेबल टॉपर कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्‍थान रॉयल्‍स प्‍लेऑफ से सिर्फ एक जीत दूर है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को दो जीत चाहिए. यदि दिल्‍ली और लखनऊ एक- एक मैच गंवा देती है तो वो 16 अंकों के साथ अपनी जगह पक्‍की कर लेगी. अगर वो अपने बाकी के दोनों मैच भी गंवा देती है तो दिल्‍ली और लखनऊ 14 अंकों से आगे नहीं बढ़ पाते हैं मामला नेट रन रेट पर फंस जाएगा.

 

चेन्‍नई पर मंडराया खतरा

चेन्‍नई की टीम अभी चौथे स्‍थान पर है और उसे तीन मैच खेलने है. यदि चेन्‍नई अपने तीनों मैच हार जाती है तो लखनऊ और दिल्‍ली अपने अपने मैच जीत जाते हैं तो चेन्‍नई बाहर हो जाएगी. वहीं दिल्‍ली और लखनऊ को बड़े अंतर से अपने दोनों मैच जीतने जरूरी है. दोनों आमने सामने भी होंगे और यही मैच तय करेगा कि कौन आगे जा सकता है.

 

ये भी पढ़ें-

Exclusive: टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने को लेकर आई बड़ी खबर, चैंपियंस ट्रॉफी पर फैसला अब इस तरह होगा

बड़ी खबर : टीम इंडिया के नए हेड कोच की तलाश शुरू करेगा BCCI, जय शाह को विदेशी कोच से भी गुरेज नहीं, कहा- राहुल द्रविड़ चाहें तो...

BCCI ने हार्दिक पंड्या को लेकर किया बड़ा फैसला, मुंबई इंडियंस के कप्तान ने जता दी है सहमति, अब करना होगा ये काम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share