IPL Points Table: लखनऊ के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ जीत से हैदराबाद की प्‍लेऑफ रेस में एंट्री, मुंबई बनी आईपीएल 2024 से बाहर होने वाली पहली टीम

आईपीएल 2024 में हैदराबाद ने लखनऊ को करारी शिकस्त देकर अंकतालिका में चेन्नई को पीछे छोड़ते हुए टॉप 4 में एंट्री कर ली है. लखनऊ अब पॉइंट्स टेबल में दिल्ली के नीचे आ गई है

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

सनराइसर्ज हैदराबाद के ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा

सनराइसर्ज हैदराबाद के ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा

Highlights:

SRH vs LSG : हैदराबाद ने चेन्नई को छोड़ा पीछे

SRH vs LSG : छठे नंबर पर फिसली लखनऊ

सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर 10 विकेट से रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल करके प्‍लेऑफ की रेस में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. हैदराबाद की जीत से सबसे बड़ा नुकसान मुंबई इंडियंस को हुआ है. हैदराबाद की जीत से मुंबई की टीम आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गई है. हार्दिक पंड्या की मुंबई इस सीजन लीग से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. आईपीएल 2024 के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से करारी शिकस्‍त देकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्‍थान पर पहुंच गई है. 

 

हैदराबाद के पास 12 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हो गए हैं और वो अब एक स्‍थान के फायदे के साथ तीसरे नंबर पर आ गई. करारी शिकस्त झेलने के बाद लखनऊ की मुश्किलें बढ़ गई हैं और वो 12 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर खिसक गई है.

 

हैदराबाद की राह आसान


हैदराबाद ने शानदर जीत हासिल करके अपनी नेट रन रेट को भी सुधारा है. टीम का रन रेट 0.406 है. हैदराबाद के पास अभी 2 मैच बाकी हैं और एक मैच जीतते ही वो प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर लेगी.

 

पोजिशनटीममैचजीतहारपाइंट्सनेट रन रेट
1.कोलकाता नाइट राइडर्स118316+1.453
2.राजस्थान रॉयल्स118316+0.476
3.सनराइजर्स हैदराबाद1275140.406
4.चेन्नई सुपर किंग्स1165120.700
5.दिल्ली कैपिटल्स126612-0.316
6.लखनऊ सुपर जायंट्स126612-0.769
7.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु11478-0.049
8.पंजाब किंग्स11478-0.187
9.मुंबई इंडियंस12488-0.212
10.गुजरात टाइटंस11478-1.320

 

लखनऊ ने खोई लय 


अपने पिछले 4 में से 3 मैच गंवाने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अब अंकतालिका में दिल्ली कैपिटल्स से भी नीचे चली गई है. हैदराबाद से मिली हार के बाद लखनऊ के नेट रन रेट को भी झटका लगा है. हालांकि उसकी प्लेऑफ की उम्‍मीद अभी भी बरकरार है. उसे अपने बाकी 2 मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी ही होगी.  

 

हैदराबाद की जीत से मुंबई का सफर समाप्त  


सनराइजर्स हैदराबाद की जीत से मुंबई इंडियंस अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. मुंबई के पास 12 मैचों में 8 अंक हैं और अगर वो अपने बाकी के दोनों मैचों को भी जीत लेती है, तो भी वो सिर्फ 12 अंकों तक ही पहुंच पाएगी. टॉप की 6 टीमों के पास 12 या उससे अधिक अंक हैं और उन टीमों के आपस में भी मैच होने को है. ऐसे में चार से अधिक टीमों के 14 अंक हो जाएंगे और इसी के चलते मुंबई अब आईपीएल 2024 से बाहर हो गई है. 

 

ये भी पढ़ें-

IPL 2024: 'केएल राहुल को अब...', हार के बाद फ्रेंचाइजी ऑनर से डांट खाने के बाद LSG के कप्‍तान पर स्मिथ का बड़ा बयान

'मुंबई इंडियंस को छोड़ केकेआर में जा सकते हैं रोहित शर्मा', MI के पूर्व कप्‍तान के भविष्‍य पर पाकिस्‍तानी दिग्‍गज का बड़ा बयान

IPL 2024: हार्दिक पंड्या की कप्‍तानी को लेकर सीनियर प्‍लेयर्स की मीटिंग, मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में भी बढ़ी टेंशन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share