आईपीएल 2022 शुरू होने में सिर्फ एक दिन का समय बाकी है. हर खिलाड़ी और हर टीम अपने अपने होम ग्राउंड पर जमकर पसीना बहा रही है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच चेन्नई के चेपॉक में 22 मार्च को ये मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल की शुरुआत से पहले सुनील शेट्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने साफ कह दिया है कि वो मुंबई इंडियंस का समर्थन कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर को इस वीडियो में अपने दामाद केएल राहुल को धोखा देते हुए दिखाया गया है.
ADVERTISEMENT
नए विज्ञापन में सुनील- राहुल की झड़प
आईपीएल ने 2024 सीजन के लिए एक नया विज्ञापन लॉन्च किया है. इस एड में एक टेबल पर सुनील शेट्टी और रोहित शर्मा को खाना खाते हुए दिखाया गया है. ऐसे में पीछे से केएल राहुल आते हैं और वो पापा बोलते हैं. लेकिन तभी सुनील कहते हैं कि मैदान के बाहर मैं तुम्हारा पापा. यहां नहीं. यहां शर्मा जी का बेटा मेरा बेटा.
बता दें कि राहुल आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दाहिने हाथ के बल्लेबाज को आईपीएल 2023 के मिड सीजन में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्होंने सेकेंड हाफ मिस किया गया. वहीं वो इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से भी बाहर हो गए थे. क्रुणाल पंड्या ने इस दौरान राहुल की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाली थी.
बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर रह चुके गौतम गंभीर अब टीम से अलग हो चुके हैं और वो कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर बन चुके हैं. लखनऊ के हेड कोच अब जस्टिन लैंगर हैं. जबकि उनकी मदद के लिए लांस क्लूजनर और श्रीधरन श्रीराम हैं. इसके अलावा कोचिंग स्टाफ में मोर्ने मोर्केल, जॉन्टी रोड्स और प्रवीण तांबे भी हैं.
रोहित की बात करें तो रोहित शर्मा आईपीएल 2024 हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. साल 2013 के बाद पहली बार होगा जब रोहित किसी और की कप्तानी में खेलेंगे. रोहित ने साल 2013 में आईपीएल की कप्तानी संभाली थी. लखनऊ सुपर जायंट्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 24 मार्च को अपना पहला मुकाबला खेलना है. जबकि मुंबई इंडियंस को अपना पहला मुकाबाल 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT