IPL 2024: जो टीमें लगाती हैं सबसे ज्यादा छक्के वहीं उड़ा ले जाती है आईपीएल ट्रॉफी, जानिए आंखें खोल देने वाले आंकड़े

IPL Sixes Record: आईपीएल के 16 सीजन में 8 बार सर्वाधिक सिक्स वाली टीम विजेता बनी. 3 बार छक्के उड़ाने में दूसरे पायदान पर रहने वाली टीम ने ट्रॉफी जीती.

Profile

Shakti Shekhawat

रोहित शर्मा आईपीएल में सर्वाधिक छक्के लगाने में दूसरे नंबर पर हैं.

रोहित शर्मा आईपीएल में सर्वाधिक छक्के लगाने में दूसरे नंबर पर हैं.

Highlights:

आईपीएल में से 16 में से 15 फाइनल में सर्वाधिक सिक्स लगाने वाली टीमें पहुंची हैं.

आईपीएल 2023 में एक सीजन में सबसे ज्यादा 1124 छक्के लगे थे.

IPL Sixes Record: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 22 मार्च को जैसे ही खेलने उतरेंगी वैसे ही आईपीएल 2024 के चैंपियन बनने को लेकर रस्साकशी शुरू हो जाएगी. लेकिन 2008 में शुरू हुई इस लीग में यह देखा गया है कि जो टीम सबसे ज्यादा छक्के लगाती है उसके खिताब जीतने के सबसे ज्यादा चांसेज होते हैं. अभी तक 16 आईपीएल सीजन हो चुके हैं और आठ बार सर्वाधिक सिक्स लगाने वाली टीम विजेता बनी. तीन बार छक्के उड़ाने में दूसरे पायदान पर रहने वाली टीम विजेता बनी है. यानी कुल 11 बार सर्वाधिक सिक्सेज वाली टीम के पास ट्रॉफी गई. इनके अलावा छह बार जिन टीमों ने सर्वाधिक छक्के उड़ाए उन्होंने फाइनल खेला है.

 

आईपीएल में 16 में से 15 सीजन में यह देखा गया है कि छक्के लगाने में टॉप 2 में रहने वाली टीमों ने फाइनल खेला या ट्रॉफी जीती है. इससे साफ होता है कि अगर कोई टीम सर्वाधिक सिक्स लगाती है तो उसके आईपीएल फाइनल में जाने की संभावना बहुत ज्यादा होती है. 2008 इकलौता ऐसा सीजन है जब सर्वाधिक छक्के लगाने में टॉप-2 में रहने वाली टीमों ने फाइनल नहीं खेला. आईपीएल 2024 में भी यह परिपाटी जारी रह सकती है. इस बार वैसे भी आईपीएल के बाद जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 होना है तो खिलाड़ी चाहेंगे कि छक्के उड़ाकर वे इस टूर्नामेंट में खेलने का मजबूत दावा पेश कर सकें.

 

आईपीएल में सीजन के हिसाब से सर्वाधिक सिक्स लगाने वाली टीमें

सीजननंबर 1 टीमनंबर 2 टीम
2008किंग्स इलेवन पंजाब-95डेक्कन चार्जर्स- 92
2009डेक्कन चार्जर्स- 99 (विजेता)चेन्नई सुपर किंग्स- 92
2010चेन्नई सुपर किंग्स- 97 (विजेता)डेक्कन चार्जर्स- 84
2011रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 94 (फाइनल)चेन्नई सुपर किंग्स- 91 (विजेता)
2012रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 117चेन्नई सुपर किंग्स- 102 (फाइनल)
2013मुंबई इंडियंस- 117 (विजेता)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 103
2014किंग्स इलेवन पंजाब- 127 (फाइनल)चेन्नई सुपर किंग्स- 112
2015मुंबई इंडियंस- 120 (विजेता)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-105
2016रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 142 (फाइनल)मुंबई इंडियंस- 92
2017मुंबई इंडियंस- 117 (विजेता)गुजरात लॉयंस- 92
2018चेन्नई सुपर किंग्स- 145 (विजेता)कोलकाता नाइट राइडर्स- 130
2019कोलकाता नाइट राइडर्स- 143मुंबई इंडियंस- 115 (विजेता)
2020मुंबई इंडियंस- 137 (विजेता)राजस्थान रॉयल्स- 105
2021चेन्नई सुपर किंग्स- 115 (विजेता)कोलकाता नाइट राइडर्स- 98 (फाइनल)
2022राजस्थान रॉयल्स- 137 (फाइनल)लखनऊ सुपर जायंट्स- 115
2023मुंबई इंडियंस- 140चेन्नई सुपर किंग्स- 133 (विजेता)


आईपीएल 2023 में लगे सबसे ज्यादा 1124 छक्के

 

आईपीएल 2023 ऐसा सीजन रहा है जिसमें सबसे ज्यादा सिक्स देखने को मिले. पिछले सीजन में कुल 1124 छक्के लगाए. इससे पहले रिकॉर्ड आईपीएल 2022 के नाम था जहां पर 1062 सिक्स लगे थे. एक सीजन में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है. इस टीम ने 2018 में 145 छक्के ठोके थे. गुजरात टाइटंस ने 2022 में केवल 79 सिक्स लगाकर ही आईपीएल ट्रॉफी जीत ली थी. यह अभी तक आईपीएल विजेता बनी टीमों में सबसे कम है.

 

ये भी पढ़ें

MS Dhoni : IPL 2023 के 16 मैचों में सिर्फ 57 गेंदें खेलने वाले धोनी ने क्या इस नई भूमिका के लिए छोड़ी कप्तानी! दिमाग हिला देगा ये समीकरण
IPL 2024 : 'हार्दिक को बाउंसर मार दो', जसप्रीत बुमराह के मुंबई इंडियंस से जुड़ते ही फैंस ने क्यों रखी ये डिमांड, जानें मामला?
ऋतुराज गायकवाड़ को एमएस धोनी ने आंद्रे रसेल की वजह से दी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share