कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से मिचेल स्टार्क को बाहर कर दिया. उसने इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को आईपीएल 2024 ऑक्शन में 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. लेकिन केकेआर के लिए खेलते हुए वे कमाल नहीं कर पाए. उन्होंने सात मैच खेले लेकिन महज छह विकेट ले सके. उनकी इकॉनमी इस दौरान 11.48 की रही. उनकी विकेट लेने की औसत 47.83 की रही. वे न तो नई गेंद से विकेट ले पा रहे थे और न ही डेथ ओवर्स में रनों पर लगाम लगा पा रहे थे. उन्होंने इस सीजन जो विकेट लिए वे केकेआर को चार करोड़ रुपये से ऊपर के पड़े. ऐसे में उनकी जगह पर संकट मंडरा गया था.
ADVERTISEMENT
कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस के वक्त स्टार्क को नहीं खिलाने की वजह इंजरी को बताया. उन्होंने कहा कि पिछले मैच में उनकी अंगुली पर कट लग गया था. इस वजह से वह बाहर है. कोलकाता का आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ था. इसमें बॉलिंग करते हुए स्टार्क की अंगुली में कट आया था. इसके बाद उन्होंने फिजियो की मदद ली थी. हालांकि उस घटना को पांच दिन हो चुके हैं.
स्टार्क का आईपीएल 2024 में कैसा रहा हाल
स्टार्क ने जो सात मैच इस सीजन खेले हैं उनमें से चार मैचों में तो उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. उन्हें टूर्नामेंट में तीसरा मैच खेलने पर पहला विकेट नसीब हुआ था. उन्होंने तीन बार 50 से ज्यादा रन लुटाए तो एक बार 47 रन खर्च किए थे. स्टार्क का इस सीजन सबसे अच्छा प्रदर्शन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रहा था जब उन्होंने 28 रन देकर तीन विकेट लिए थे. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 25 रन देकर दो शिकार किए थे.
केकेआर ने पंजाब के खिलाफ मैच में स्टार्क की जगह श्रीलंका के दुष्मंता चमीरा को शामिल किया. जो इस सीजन पहली बार खेल रहे हैं. चमीरा रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर आईपीएल 2024 में शामिल हुए. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन के जाने के बाद उन्हें लाया गया.
ये भी पढ़ें
संजू सैमसन और केएल राहुल टीम इंडिया से बाहर, इरफान पठान ने T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया में चुने 15 प्लेयर्स
'रोहित शर्मा-विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद छोड़ दें T20I क्रिकेट', भारत को 2 ICC ट्रॉफी जिताने वाले दिग्गज का धमाका