LSG vs MI: मुंबई इंडियंस को हराने में लखनऊ सुपर जायंट्स के छूटे पसीने, स्टोइनिस ऑलराउंड खेल से बने हीरो, हार्दिक की टीम 7वां मैच हारी

LSG vs MI IPL 2024: मुंबई इंडियंस को 10वें मुकाबले में सातवीं हार मिली है. टीम का अब प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल है. लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे स्थान पर है.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

मार्कस स्टोइनिस (बीच में) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जोरदार खेल दिखाया.

मार्कस स्टोइनिस (बीच में) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जोरदार खेल दिखाया.

Story Highlights:

मार्कस स्टोइनिस ने 62 रन की पारी के साथ एक विकेट भी लिया.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 मैचों में छठा मैच जीता है.

LSG vs MI: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 के 48वें मैच में मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हरा दिया. मार्कस स्टोइनिस ऑलराउंड खेल से लखनऊ की जीत के हीरो रहे. उन्होंने पहले बॉलिंग में एक विकेट लिया फिर बैटिंग में 62 रन की आतिशी पारी खेली. इससे लखनऊ ने 145 रन के लक्ष्य को छह विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. स्टोइनिस ने 45 गेंद में सात चौकों व दो छक्कों से अर्धशतकीय पारी खेली. मुंबई इंडियंस पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 44 रन बना सकी थी. उसकी तरफ से नेहाल वढ़ेरा (41) और आखिरी ओवर्स में टिम डेविड (35) ने अहम रन जुटाते हुए टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. यह मुंबई की इस सीजन सातवीं हार रही. इससे उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग मंद पड़ गई हैं.

 

LSG vs MI IPL 2024 Scorecard

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ को चौथी ही गेंद पर झटका लग गया. पहली बार आईपीएल खेल रहे अर्शिन कुलकर्णी नुवान थुसारा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. वे गोल्डन डक के शिकार बने. राहुल और स्टोइनिस ने दूसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की और टीम को जीत की राह पर डाल दिया. राहुल ने कुछ आकर्षक शॉट लगाए लेकिन तेजी से रन जुटाने में नाकाम रहे. वे 22 गेंद में तीन चौकों व एक छक्के से 28 रन बनाकर हार्दिक पंड्या की गेंद को उड़ाते हुए बाउंड्री पर मोहम्मद नबी के हाथों लपके गए. स्टोइनिस ने फिर दीपक हुड्डा (18) के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े. हुड्डा भी तेजी से रन नहीं जुटा सके और केवल दो चौके लगा पाए. वे हार्दिक के दूसरे शिकार बने.

 

 

स्टोइनिस का आतिशी पचासा

 

स्टोइनिस ने इस बीच मनमर्जी से रन जुटाते हुए अकेले दम पर लखनऊ के स्कोरबोर्ड को चलाए रखा. उन्होंने 39 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. लेकिन नबी की गेंद को उड़ाते हुए वे तिलक को कैच दे बैठे. इसके बाद मामला फंस गया. एश्टन टर्नर (5) और आयुष बडोनी (6) आउट हो गए. साथ ही जसप्रीत बुमराह ने कमाल का ओवर फेंका जिससे मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया. लेकिन हार्दिक की ओर से फेंके गए 19वें ओवर से 10 रन आए और इससे लखनऊ लक्ष्य की दहलीज पर पहुंच गया. निकोलस पूरन (14) और क्रुणाल पंड्या (1) ने नाबाद रहते हुए चार गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया.

 

 

मुंबई का टॉप ऑर्डर नाकाम

 

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता और बॉलिंग चुनी. मोहसिन खान ने रोहित शर्मा (4) तो स्टोइनिस ने सूर्यकुमार यादव (10) को लगातार ओवर्स में आउट कर मुंबई को बेपटरी कर दिया. तिलक वर्मा (7) और कप्तान हार्दिक (0) भी सस्ते में निपट गए जिससे स्कोर चार विकेट पर 27 रन हो गया. इशान किशन (32) और नेहाल ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मुश्किल से निकाला. इशान ने धीमी बैटिंग की और केवल तीन चौके लगाए.

 

 

नेहाल-डेविड ने बचाई लाज

 

नेहाल ने हालांकि काउंटर अटैक किया और मयंक यादव को बड़े शॉट लगाए. वे पहली फिफ्टी की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन मोहसिन की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने चार चौके व दो छक्के लगाए. डेविड ने तीन चौकों व एक छक्के से 18 गेंद में 35 रन की पारी खेली. लखनऊ की ओर से पांच गेंदबाजों ने बॉलिंग की जिनमें से मोहसिन ने सर्वाधिक दो विकेट लिए.

 

ये भी पढ़ें

रिंकू सिंह को न चुने जाने पर भड़का टीम इंडिया का दिग्गज, कहा-IPL आया तो सब जाग गए, पूरे साल प्लानिंग कुछ और रहती है लेकिन जब...
केएल राहुल की टी20 वर्ल्ड कप टीम से छुट्टी के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स ने दिया अपने कप्तान को दिलासा, सोशल मीडिया पर ऐसे जताया दुख
'हार्दिक पंड्या नहीं होंगे तो क्या भारत को ऑलराउंडर नहीं मिलेंगे, बिल्कुल मिलेंगे', सेलेक्शन पर भड़का टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share