MI vs DC: मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्डतोड़ स्कोर के साथ चखा जीत का स्वाद, दिल्ली कैपिटल्स को ले डूबा एनरिक नॉर्किया का 32 रन का ओवर

MI vs DC IPL 2024: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वानखेडे स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बड़े रन देखने को मिले और हार्दिक पंड्या ने कामयाबी हासिल की.

Profile

Shakti Shekhawat

मुंबई इंडियंस की जीत में टिम डेविड और रोहित शर्मा ने अहम रोल निभाया.

मुंबई इंडियंस की जीत में टिम डेविड और रोहित शर्मा ने अहम रोल निभाया.

Highlights:

MI vs DC: मुंबई इंडियंस ने 234 का स्कोर बनाया जबकि उसकी तरफ से किसी ने फिफ्टी नहीं लगाई.

MI vs DC: रोमारियो शेफर्ड ने आखिरी ओवर में एनरिक नॉर्किया को चार छक्के व दो चौके लगाकर 32 रन लूटे.

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में जीत का खाता खोल लिया. लगातार तीन हार के बाद उसने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हराया. वानखेडे स्टेडियम में खेले गए मुकाबले मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 234 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में दिल्ली की टीम आठ विकेट पर 205 रन ही बना सकी. ऋषभ पंत की टीम की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 71 तो पृथ्वी शॉ ने 66 रन की पारियां खेली. लेकिन बाकी बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिलने से टीम जीत से दूर रह गई. उसे बॉलिंग में एनरिक नॉर्किया का ओवर भारी पड़ा जहां उन्होंने रोमारियो शेफर्ड के सामने आखिरी ओवर में 32 रन लुटाए थे. मुंबई की ओर से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 49 रन बनाए तो टिम डेविड 45 रन बनाकर नाबाद रहे.

 

MI vs DC IPL 2024 Scorecard

 

मुंबई ने पांच विकेट पर 234 रन का स्कोर बनाकर टी20 क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड बनाया. उसने किसी बल्लेबाज के अर्धशतक के बिना टी20 क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर बनाया. इस स्कोर ने हार्दिक पंड्या का मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर जीत का खाता खोला. इससे पहले उन्हें लगातार तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी थी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की हालत खस्ता हो गई. वह पांच मैचों में एक ही जीत हासिल कर सकी है और अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गई. लगातार दूसरे मैच में उसे बल्लेबाज रनों का पीछा नहीं कर पाए. उसे इकलौती जीत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली थी.

 

 

शॉ का आतिशी अंदाज

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने तेजी से रन जुटाने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली. डेविड वॉर्नर 10 रन बना सके और शेफर्ड की गेंद पर हार्दिक को कैच दे बैठे. शुरुआती मैचों से बाहर रहने वाले पृथ्वी ने सीजन का अपना पहला अर्धशतक लगाया. उन्होंने वानखेडे में खेलने के अनुभव का पूरा फायदा लिया और आतिशी शॉट्स लगाए. उनके दम पर दिल्ली मुकाबले में बनी रही और उसने रनगति को काबू में बनाए रखा. पृथ्वी और अभिषेक पोरेल के बीच दूसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी हुई. दोनों स्कोर को 100 के पार ले गए. शॉ ने 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. वे बाद में बुमराह के शिकार बने और बोल्ड हो गए. युवा बल्लेबाज पोरेल 41 रन बनाने के बाद बुमराह के दूसरे शिकार बने. उनकी पारी में पांच चौके शामिल रहे.

 

 

स्टब्स की लड़ाई रह गई अधूरी

 

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और केवल एक रन बना सके. वे गेराल्ड कोएत्जिया की गेंद पर हार्दिक को कैच थमा गए. ट्रिस्टन स्टब्स ने तेजतर्रार पारी खेली और कुछ आकर्षक शॉट लगाए. उन्होंने 19 गेंद में फिफ्टी पूरी की. आखिरी पांच ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 91 रन चाहिए थे. लेकिन मुंबई की बॉलिंग के आगे ये रन बनाना बहुत मुश्किल था. स्टब्स ने कुछ बड़े शॉट्स लगाते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया. लेकिन अक्षर पटेल (8), ललित यादव (3), कुमार कुशाग्र (0) जैसे नाम कुछ नहीं कर पाए. नतीजा रहा कि टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. मुंबई की ओर से कोएत्जिया ने सर्वाधिक चार विकेट लिए तो बुमराह ने चार ओवर में केवल 22 रन देकर दो विकेट लिए.

 

 

मुंबई की तूफानी बैटिंग

 

मुंबई को टॉस हारने पर पहले बैटिंग का न्योता मिला. रोहित शर्मा (49) और इशान किशन (42) की ओपनिंग जोड़ी ने दिल्ली के फैसले को गलत साबित किया और पहले विकेट के लिए सात ओवर में 80 रन जोड़ दिए. रोहित इस दौरान घातक अवतार में रहे. उन्होंने दिल्ली के सभी बॉलर्स की धुनाई की. वे इस सीजन के अपने पहले अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन अक्षर पटेल की फिरकी ने उनके स्टंप्स बिखेर दिए. रोहित ने छह चौकों व तीन छक्कों से सजी पारी खेली. चोट और सर्जरी से उबरकर वापसी करने वाले सूर्यकुमार यादव दो गेंद टिक सके. वे एनरिक नॉर्किया की गेंद को उड़ाते हुए आउट हुए. इशान ने गियर बदलते हुए पावरप्ले के बाद रनगति तेज की. वे 23 गेंद में चार चौकों व दो छक्कों से 42 रन बनाने के बाद आउट हुए. अक्षर ने अपनी ही गेंद पर उनका हैरतअंगेज कैच एक हाथ से लपका. तिलक वर्मा पांच रन बना सके और खलील अहमद के शिकार बने.

 

 

डेविड-शेफर्ड का धमाल

 

मुंबई की पारी बीच के ओवर्स में धीमी हो गई. कप्तान हार्दिक 33 गेंद में 39 रन ही बना सके. उन्होंने तीन चौके व एक छक्का लगाया. लेकिन आखिरी ओवर्स में टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड ने बवाल काट दिया. इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की. ये रन केवल 13 गेंद में आए. शेफर्ड ने नॉर्किया के आखिरी ओवर से 32 रन लूटे और चार छक्के व दो चौके लगाए. वे 10 गेंद में 39 रन बनाकर नाबाद रहे. डेविड ने 21 गेंद में दो चौकों व चार छक्कों से 45 रन की नाबाद पारी खेली. मुंबई ने आखिरी पांच ओवर में 95 रन बनाए. दिल्ली की ओर से अक्षर और नॉर्किया ने दो-दो शिकार किए. 
 

ये भी पढे़ं

IPL 2024: आईपीएल की बदनाम लिस्ट में विराट कोहली का नाम, शतक जड़ने पर मिला यह कैसा इनाम?

विराट कोहली को धीमी पारी के बाद भी सराहा तो दिग्गज कमेंटेटर ने सरेआम मांगी माफी, बोले- मेरे चुने गए शब्द…

RR vs RCB: फाफ डु प्लेसी ने हार के बाद विराट कोहली की बैटिंग को ठहराया जिम्मेदार! बोले- आखिरी ओवर्स में हम...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share