केएल राहुल को सरेआम डांटने पर लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका सभी के निशाने पर आ गए हैं. अब भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी भी लखनऊ के मालिक पर बरस गए. उन्होंने तो एक शो में साफ -साफ कहा कि उन्हें ये बात ड्रेसिंग रूम या टीम होटल में जाकर करनी चाहिए थी. ऑन फील्ड ऐसा करके उन्होंने लाल किले पर झंडा तो गाड़ नहीं दिया. शमी ने कहा कि इस तरह के रिएक्शन के लिये खेलों में कोई जगह नहीं है.
ADVERTISEMENT
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ की दस विकेट से हार के बाद संजीव गोयनका मैदान पर ही लखनऊ के कप्तान राहुल पर बरस गए थे. उन्होंने क्रिकबज से बात करते हुए कहा-
करोड़ों लोग आपको देख रहे हैं और आपसे सीख रहे हैं. अगर कैमरे के सामने ये चीजें होती है और स्क्रीन पर ऐसे रिएक्शन देखने को मिलते हैं तो ये शर्मनाक है. आपका बात करने का एक दायरा होना चाहिए, ये मैसेज बहुत गलत जाता है.
आम खिलाड़ी नहीं हैं केएल राहुल
चोट की वजह से आईपीएल 2024 नहीं खेल रहे शमी का कहना है कि प्लेयर्स का भी सम्मान होता है और केएल राहुल आम खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि कप्तान हैं. उन्होंने कहा-
उन्हें इसका ध्यान रखना चाहिए कि खिलाड़ियों का सम्मान है और आप भी बतौर मालिक सम्मानित व्यक्ति हैं. ऐसा करना ही था तो कई तरीके हैं. आप ड्रेसिंग रूम या टीम होटल में ऐसा कर सकते थे. मैदान पर करना जरूरी नहीं था. ऐसा रिएक्शन देकर आपने कोई लाल किले पर झंडा तो नहीं गाड़ दिया. वो कप्तान हैं, ना कि कोई आम खिलाड़ी नहीं.
शमी का कहना है कि ये टीम का खेल है.अगर रणनीति काम नहीं कर पाई तो यह कोई बड़ी बात नहीं. खेल में कुछ भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि खेल में अच्छे और बुरे दिन आते हैं और हर खिलाड़ी का सम्मान होता है और लखनऊ के मालिक ने जिस तरह से बात की, वो बात करने का कोई तरीका नहीं है.
भारतीय गेंदबाज ने कहा कि खेल में ऐसे तनाव के पल भी आते हैं, जब खिलाड़ी एक दूसरे से ही भिड़ जाते हैं. ऐसा सिर्फ क्रिकेट में नहीं, हर खेल में होता है. एक खिलाड़ी का दूसरे खिलाड़ी से बात करना अलग मसला है, मगर किसी बाहरी का इस तरह खिलाड़ी से बात करना अलग है. खेलों में इस तरह के रिएक्शन की कोई जगह नहीं है.
ये भी पढ़ें-
Exclusive: टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने को लेकर आई बड़ी खबर, चैंपियंस ट्रॉफी पर फैसला अब इस तरह होगा