MS Dhoni: 'एमएस धोनी को बेवकूफ बनाया गया', नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान, बीच टूर्नामेंट में खोली पूर्व कप्तान की पोल

MS Dhoni: नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि धोनी ने पूरे टूर्नामेंट में स्पिनर्स और न ही नेट्स में ऐसे गेंदबाजों का सामना किया है. इसलिए वो हर्षल पटेल की गेंद पर फंस गए और आउट हो गए.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

पंजाब के खिलाफ क्लीन बोल्ड होते एमएस धोनी

पंजाब के खिलाफ क्लीन बोल्ड होते एमएस धोनी

Story Highlights:

MS Dhoni: एमएस धोनी को नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्रोल किया है

MS Dhoni: सिद्धू ने कहा कि धोनी ने स्पिनर्स का सामना नहीं किया इसलिए वो फंस गए

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2024 में धांसू फॉर्म में हैं. धोनी ने अब तक इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है.  धोनी हर मैच में रन बना रहे हैं और अंत में आकर चौके- छक्के लगा रहे हैं. लेकिन धोनी को पंजाब के खिलाफ सफलता नहीं मिली. पंजाब के खिलाफ धोनी पूरी तरह फ्लॉप हो गए और बिना खाता खोले ही आउट हो गए. धोनी ने खुद को बिल्कुल नीचे बल्लेबाजी करने के लिए रखा लेकिन ये काम नहीं आया और हर्षल पटेल ने उन्हें पवेलियन भेज दिया.

 

हर्षल पटेल ने धोनी को बिल्कुल धीमी गेंद डाली जिससे वो पूरी तरह गच्चा खा गए और धोनी का ऑफ स्टम्प पीछे जा गिरा. धोनी ने खुद को निचले क्रम में खिलाने का फैसला किया. लेकिन पंजाब किंग्स ने माही के खिलाफ ऐसी प्लानिंग की जिसे पढ़ पाने में वो सफल नहीं हो पाए.

 

नवजोत सिंह सिद्धू ने धोनी को किया ट्रोल


ऐसे में अब नवजोत सिंह सिद्धू ने धोनी के विकेट पर बड़ा बयान दिया है और पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन की तारीफ की है. नवजोत सिंह सिद्धू ने धोनी को लेकर कहा कि धोनी के खिलाफ पंजाब ने उन्हीं की तकनीक का इस्तेमाल किया. पंजाब ने धोनी को बेवकूफ बनाया है. आप धोनी की प्रैक्टिस देखें. वो हमेशा नेट्स में तेज गेंदबाजों पर हमला करते हैं. उन्होंने स्पिन का अभ्यास नहीं किया है. पूरे टूर्नामेंट में अगर धोनी ने 6 ओवर खेले हैं लेकिन स्पिनर्स का सामना नहीं किया. लेकिन पंजाब के कप्तान सैम करन ने मास्टरस्ट्रोक का इस्तेमाल किया.

 

सिद्धू ने आगे कहा कि धोनी तैयार नहीं थे. 7-8 महीने से उन्होंने हर्षल का सामना नहीं किया था. ऐसे में वो चौंक गए. वो ऐसा था जैसे मधुमक्खी ने डंक मारा और पता भी नहीं चला. और यहीं से गेम बदला.

 

हरभजन ने भी किया ट्रोल


हरभजन सिंह ने भी धोनी को ट्रोल कहा और कहा कि अब वो बैटिंग में इतना नीचे आकर अपनी टीम को डाउन कर रहे हैं. अगर ऐसा ही है तो उन्हें खुद को प्लेइंग 11 से बाहर हो जाना चाहिए. वो इतनी नीचे बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं. धोनी को नहीं खेलना चाहिए अगर उन्हें 9 नंबर पर ही बल्लेबाजी करनी है. वो फैसला लेने वाले शख्स हैं और अगर वो नीचे बैटिंग कर रहे हैं तो इससे टीम का नुकसान हो रहा है. मुझे नहीं पता कि धोनी ऐसी गलती क्यों कर रहे हैं. उनके परमिशन के बिना कुछ नहीं होता है. लेकिन मैं इस तरह के फैसले का समर्थन नहीं करता. अगर वो इतना नीचे खेलते हैं तो उनकी जगह किसी और को बल्लेबाजी करनी चाहिए.


धोनी ने 11 मैचों की 9 पारी में 55 की औसत के साथ कुल 110 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 224.48 की रही है. वहीं उनका सर्वोच्च स्कोर 37 का रहा है.

 

ये भी पढ़ें:

 

T20 WC 2024: टीम इंडिया की जर्सी की फोटो हुई लीक तो BCCI पर भड़के फैंस, कहा- इससे खराब कुछ नहीं

LSG vs KKR: बैन होते ही कोलकाता के खिलाड़ी की बदल गई चाल, BCCI को चिढ़ाया, विकेट लेने के बाद मनाया अलग तरह का जश्न

T20 WC 2024 Terror Threat: टी20 वर्ल्ड कप पर पाकिस्तान से आई आतंकी हमले की धमकी, अलर्ट मिलने के बाद सहमा ये देश

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share