MI vs RR मैच में घुसा दर्शक, रोहित शर्मा पहले डरे फिर मिलाया हाथ, इशान किशन ने लगाया गले, देखिए Video

MI vs RR IPL 2024 Pitch Invasion: वानखेडे स्टेडियम में मैच के दौरान घुसा दर्शक सीधा रोहित शर्मा और इशान किशन के पास पहुंचा. उसने इन दोनों से हाथ मिलाए.

Profile

Shakti Shekhawat

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स मैच में एक दर्शक मैदान में घुस आया.

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स मैच में एक दर्शक मैदान में घुस आया.

Highlights:

MI vs RR मैच में राजस्थान रॉयल्स की बैटिंग के दौरान दर्शक मैदान में आया.

आईपीएल 2024 में दूसरी बार पिच इनवेजन देखने को मिली है.

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के मुकाबले में पिच इनवेजन देखने को मिली. एक दर्शक राजस्थान की बैटिंग के दौरान मैदान में घुस आया. वह सीधा दौड़ते हुए मुंबई के स्लिप फील्डर्स के पास जाता है. यहां पर रोहित शर्मा और इशान किशन से मिलता है. जैसे ही फील्डर दौड़कर आता है तो रोहित पहली बार में तो डर जाते हैं. लेकिन फिर उसके गले लगते हैं और उससे हाथ मिलाते हैं. दोनों कुछ बात भी करते हैं. इसके बाद पास ही खड़े इशान से हाथ मिलाता है और उनके गले भी लगता है. इसके बाद किसी विजेता की तरह वापस दौड़ते हुए जाने लगता है. इस दौरान अंपायर भी उधर आ जाते हैं लेकिन तब तक पिच इनवेडर वापसी के लिए रवाना हो जाता है. बाद में उसे गार्ड्स पकड़ लेते हैं और मैदान से बाहर लेकर जाते हैं.

 

MI vs RR IPL 2024 Scorecard

 

IPL 2024 में दूसरी बार पिच इनवेजन

 

आईपीएल 2024 में दूसरी बार मैच में कोई दर्शक घुसा है. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के मुकाबले में भी ऐसी घटना देखने को मिली थी. तब एक दर्शक विराट कोहली से मिलने के लिए मैच के दौरान मैदान के अंदर चला गया था. बाद में उसे भी गार्ड पकड़कर ले गए थे. उस दर्शक को बुरी तरह पीटे जाने का वीडियो भी सामने आया था. उसे स्टेडियम से बाहर जाने के रास्ते में पीटा जाता है.

 

 

भारत में दर्शकों को मैदान में घुसने से रोकने के लिए कड़ी व्यवस्थाएं रहती हैं. इसके तहत मैदान के दर्शकों की आखिरी लाइन के बाद मोटी जाली लगी रहती है. कई मैदानों में इसके ऊपर तारबंदी भी होती है. वहीं मैच के दौरान सुरक्षाकर्मी भी दर्शकों पर नज़र बनाए रखते हैं. लेकिन फिर भी गाहे-बगाहे दर्शक घुस जाते हैं. 

 

 

मुंबई की खराब बैटिंग

 

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में मुंबई की बैटिंग खराब रही. उसके टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए. रोहित शर्मा, नमन धीर और डेवाल्ड ब्रेविस जैसे नामों का ऐसा हाल हुआ. बाकी बल्लेबाज भी बड़े रन नहीं बना सके. इससे टीम नौ विकेट पर 125 रन ही बना सकी.

 

ये भी पढ़ें

हार्दिक पंड्या को फैंस ने कोसा तो नवजोत सिंह सिद्धू ने गले लगकर बढ़ाया हौसला, GTU का दिया मंत्र, बोले- लोग पत्थर...

MI vs RR: संजय मांजरेकर ने हार्दिक पंड्या के लिए तालियां मांगी तो सुननी पड़ी बूइंग, भड़ककर फैंस से बोले- तमीज से पेश आओ
MI vs RR: हार्दिक पंड्या की हालत देख वर्ल्ड चैंपियन कप्तान हुआ हैरान, कहा- जिंदगी में कभी किसी भारतीय क्रिकेटर की...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share