RCB की लगातार पांच जीत का क्या है राज? IPL में कभी एक ओवर में 5 छक्के खाने वाले गेंदबाज ने बताया विनिंग फ़ॉर्मूला

RCB vs DC : आईपीएल 2024 सीजन में लीग स्टेज के अंतिम फेज में आरसीबी की टीम ने कैसे दर्ज की लगातार पांच जीत, यश दयाल ने बताया विनिंग फ़ॉर्मूला.

Profile

Shubham Pandey

RCB vs DC मैच में विकेट लेने के बाद यश दयाल

RCB vs DC मैच में विकेट लेने के बाद यश दयाल

Highlights:

RCB vs DC : आरसीबी की टीम ने दर्ज की लगातार पांच जीत

RCB vs DC : यश दयाल ने तीन विकेट लेकर पलटा मैच

RCB vs DC : आईपीएल 2024 सीजन में लीग स्टेज के अंतिम फेज में आरसीबी की टीम ने धमाल कर डाला. आरसीबी की टीम शुरुआती आठ मुकाबलों में सिर्फ एक ही मैच जीत सकी थी. इसके बाद विराट कोहली वाली आरसीबी अलग अंदाज में नजर आई  और लगातार पांच मैच जीतकर आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ की दहलीज तक भी आ पहुंची है. इस तरह आरसीबी की टीम के साथ ऐसा क्या हुआ कि वह लगातार पांच मैच जीत गई. उनके विनिंग फ़ॉर्मूला को आईपीएल 2023 सीजन में रिंकू सिंह के सामने अंतिम ओवर में पांच छक्के खाने वाले यश दयाल ने बताया, जो इस सीजन आरसीबी के लिए बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं.


यश दयाल ने झटके तीन विकेट

 

यश दयाल ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने सबसे अधिक तीन विकेट झटके और आरसीबी को 47 रन से जीत दिलाने के बाद कहा,

 

हमारी टीम में सबसे ख़ास बात ये रही कि जब हम लगातार मैच हार रहे थे तो हमारी टीम में किसी ने किसी पर अंगुली नहीं उठाई. जिससे हम पूरे सीजन पॉजिटिव रहे और मनोबल को ज्यादा गिरने नहीं दिया. इसे स्वीकार करके मजबूत वापसी की और अटैकिंग अप्रोच को अपनाया, यही मेरे ख्याल से आरसीबी का विनिंग फ़ॉर्मूला है.

 

आरसीबी पहुंची प्लेऑफ के करीब 


वहीं मैच की बात करें तो रजत पाटीदार की 32 गेंदों में खेली गई 52 रनों की पारी से आरसीबी ने अपने घरेलू मैदान पर 9 विकेट पर 187 रन बनाए थे. इसके जवाब में आरसीबी के लिए तेज गेंदबाज यश दयाल ने 3.1 ओवर में 20 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट लिए. जबकि दो विकेट लौकी फर्ग्युसन ने भी झटके. जिससे दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.1 ओवरों में 140 रन पर ही सिमट गई और 47 रन से हार का सामना करना पड़ा. अब आरसीबी की टीम 13 मैचों में 6 जीत से प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है लेकिन उसे अंतिम मैच में हर हाल में चेन्नई सुपर किंग्स को 18 मई को होने वाले मुकाबले में हराना होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली ने RCB के ड्रेसिंग रूम में सिराज की स्पीच का उड़ाया मजाक, कहा - बोल मुझे सिर्फ स्टंप दिख रहा...VIDEO

'रोहित शर्मा 50 साल की उम्र तक खेल सकते हैं क्रिकेट', युवराज सिंह के पिता योगराज ने BCCI को सलाह देते हुए क्यों कहा ऐसा ?

RCB vs DC : 33 साल का ये खिलाड़ी बना लकी चार्म, जबसे टीम में आया कोहली वाली RCB को नहीं मिली हार, जानें कौन है ये धुरंधर?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share