IPL 2024 से पहले ऋषभ पंत चेन्नई सुपर किंग्स के टीम डिनर में शामिल, CSK से नजदीकियों की सामने आई सच्चाई

Rishabh Pant IPL 2024: ऋषभ पंत की चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी से अच्छे रिश्ते हैं. पंत को कई बार धोनी से करियर और इससे इतर मदद मिली है.

Profile

Shakti Shekhawat

ऋषभ पंत के साथ सीएसके के टीम मैनेजर रसेल राधाकृष्ण ने फोटो पोस्ट की.

ऋषभ पंत के साथ सीएसके के टीम मैनेजर रसेल राधाकृष्ण ने फोटो पोस्ट की.

Highlights:

ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं.

ऋषभ पंत चोट की वजह से आईपीएल 2023 नहीं खेल पाए थे.

आईपीएल 2024 के आगाज से ठीक दो दिन पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत चेन्नई में दिखाई दिए. वे एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के टीम डिनर का हिस्सा बने. सीएसक के टीम मैनेजर रसेल राधाकृष्णन ने ऋषभ पंत के साथ फोटो पोस्ट की. इसमें उन्होंने लिखा कि इस चैंपियन के साथ मिलना काफी अच्छा रहा. दिल्ली के कप्तान के आईपीएल सीजन शुरू होने से ठीक पहले चेन्नई पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पर खबरों का बाजार गर्म हो गया. काफी समय से ऐसा कहा जा रहा है कि पंत आगे चलकर सीएसके का हिस्सा बन सकते हैं. ऐसा उनके धोनी से अच्छे रिश्तों के चलते कहा जा रहा हैं.

 

पंत के सीएसके के टीम डिनर में शामिल होने की कहानी थोड़ी अलग है. आईपीएल 2024 में खेलने वाली सभी 10 टीमों के कप्तानों का 21 मार्च को चेन्नई में फोटोशूट है. वे इसके लिए यहां आएंगे. लेकिन पंत एक दिन पहले ही चेन्नई पहुंच गए. ऐसा सीएसके मैनेजमेंट के अनुरोध पर हुआ. पंत की धोनी के साथ ही सीएसके के परफॉर्मेंस कंसल्टेंट सुंदर रमन से अच्छी पटती है. हाल ही में जब पंत को आईपीएल 2024 में खेलने के लिए बीसीसीआई ने हरी झंडी दी थी तब भी सुंदर रमन ने ट्वीट कर खुशी जताई थी.

 

पंत नहीं खेल पाए थे आईपएल 2023

 

पंत आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाए थे क्योंकि कार दुर्घटना के चलते वे बुरी तरह घायल थे. तब उनकी सर्जरी हुई थी. हालांकि वे दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले देखने के लिए दिल्ली और बेंगलुरु स्टेडियम में गए थे. अब वे पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और फिर से दिल्ली का नेतृत्व संभालेंगे. उनकी कप्तानी में टीम आईपीएल 2020 में फाइनल तक पहुंची थी. आईपीएल 2023 में जब वे नहीं थे तब टीम को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी थी और वह फिसड्डी टीमों में शामिल रही थी.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024 New Rules: 1 ओवर में 2 बाउंसर, स्मार्ट रिप्ले की एंट्री लेकिन ICC के ये दो नियम आईपीएल में नहीं होंगे लागू

IPL 2024 Opening Ceremony: अक्षय कुमार से लेकर एआर रहमान तक, ये चार सुपरस्टार आईपीएल का करेंगे रंगारंग आगाज
एमएस धोनी बिजनेस में भी सुपरहिट, इन 15 कंपनियों में लगा रखा है पैसा, खेती से लेकर होटल, जिम से ड्रोन तक, देखिए पूरी लिस्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share