'...मेरा वाट लगा दिया', रोहित शर्मा कैमरे को देख दोस्तों से बात करते हुए घबराए, हाथ जोड़कर की मिन्नतें, देखिए Video

रोहित शर्मा आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटा दिए गए थे. इसको लेकर काफी विवाद हुआ था और फैंस ने टीम मैनेजमेंट को खूब निशाने पर लिया था.

Profile

Shakti Shekhawat

रोहित शर्मा ऑडियो बंद करने की गुहार लगाते हुए.

रोहित शर्मा ऑडियो बंद करने की गुहार लगाते हुए.

Highlights:

रोहित शर्मा का MI vs LSG मैच से पहले का वीडियो सामने आया.

रोहित शर्मा का एक वीडियो KKR vs MI मैच से पहले भी वायरल हुआ था.

रोहित शर्मा का पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे अभिषेक नायर के साथ बात करते दिखते हैं. इस वीडियो में वे मुंबई इंडियंस को लेकर बात करते हुए सुनाई पड़ते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे पहले यह वीडियो पोस्ट किया था बाद में हटा दिया. अब रोहित शर्मा का एक और वीडियो सामने आया है. इसमें वे धवल कुलकर्णी और बाकी दोस्तों से बात करते दिखते हैं. लेकिन कैमरा दिखने पर रोहित हाथ जोड़ लेते हैं और ऑडियो रिकॉर्ड नहीं करने को कहते हैं.

 

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच से पहले रोहित वानखेडे स्टेडियम में कुछ दोस्तों से बात कर रहे होते हैं. इनमें धवल और दो दोस्त शामिल होते हैं. जब रोहित को कैमरे में बातें रिकॉर्ड होती हुई दिखती हैं तो वे फौरन मुड़ते हैं और हाथ जोड़कर कहते हैं,

 

भाई ऑडियो बंद करो हां... कसम से हां, एक ऑडियो ने मेरा वाट लगा दिया है.

 

 

 

रोहित जब ऑडियो बंद करने को कहते हैं तो एक बारगी आवाज बंद हो जाती है. लेकिन इसके बाद फिर से ऑडियो रिकॉर्डिंग शुरू हो जाती है. 

 

MI vs KKR मैच से पहले आया था रोहित का वीडियो

 

रोहित जिस ऑडियो की बात कर रहे थे वह मुंबई और कोलकाता के बीच मुकाबले से पहले की थी. इसमें वह मुंबई टीम में हो रहे बदलावों को लेकर अभिषेक नायर से बात करते हैं. वे कहते हैं कि उन्होंने वह टीम बनाई थी और अब एक-एक चीज बदली जा रही है. वे यह भी कहते सुनाई देते हैं कि वह टीम उनका घर है. रोहित यह इशारा भी देते हैं कि यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है.

 

रोहित ने मुंबई को दिलाई पांच ट्रॉफी

 

रोहित 2011 से मुंबई का हिस्सा बने थे और 2013 में कप्तानी संभाली थी. उन्होंने 2013 से 2020 के बीच मुंबई को पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाया. हालांकि आईपीएल 2024 से पहले उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया. हार्दिक पंड्या को ट्रेड के जरिए लाया गया और उन्हें कमान दे दी गई.

 

ये भी पढ़ें

MI vs GT: अर्जुन तेंदुलकर ने मार्कस स्टोइनिस को बॉल मारने का किया इशारा तो लखनऊ के बैटर ने उड़ाया मजाक, देखिए Video
T20 WC 2024 के लिए पाकिस्तान ने 15 सदस्यीय टीम की फाइनल, सबसे बड़े गेंदबाज को मिली जगह, रिजर्व में ये तीन: रिपोर्ट
IPL: सहवाग का धमाकेदार खुलासा, 'चेन्नई धोनी को नहीं बल्कि मुझे कप्तान बनाना चाहती थी', फ्रेंचाइजी ने कहा था कि ऑफर...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share