PBKS vs MI : मुंबई के सामने रोमांचक मैच में हार के बाद पंजाब के कप्तान सैम करन का टूटा दिल, कहा - करीब जाकर हारने से टीम...

IPL 2024, PBKS vs MI : मुंबई इंडियंस के सामने 14 रन 4 विकेट गंवाने और उसके बाद 193 रन के चेज में 9 विकेट से हार के बाद पंजाब के कप्तान सैम करन का छलका दर्द.

Profile

Shubham Pandey

मुंबई के खिलाफ मैच में विकेट लेने के बाद सैम करन

मुंबई के खिलाफ मैच में विकेट लेने के बाद सैम करन

Highlights:

IPL 2024, PBKS vs MI : पंजाब किंग्स को मुंबई इंडियंस के सामने 9 रन से मिली हार

IPL 2024, PBKS vs MI : पंजाब के कप्तान सैम करन का हार के बाद टूटा दिल

PBKS vs MI : आईपीएल 2024 सीजन में पंजाब किंग्स की टीम अभी तक सात में से चौथा मैच आखिरी ओवर में जाकर हारी है. इस तरह लगातार विरोधी टीम के सामने अंत तक जाकर हार मिलने से पंजाब के कप्तान सैम करन का दिल टूट गया और उन्होंने बड़ा बयान दे डाला. करन का मानना है की हम बार-बार करीब आकर मैच हार रहे हैं और कभी न कभी तो मूमेंटम हमारा साथ देगा.

 

सैम करन ने क्या कहा ?


मुंबई के सामने 14 रन पर 4 विकेट गिरने और उसके बाद 193 रनों के चेज में 9 रन से मिलने वाली रोमांचक हार के बाद सैम करन ने कहा,

 

इस टीम (मुंबई) को करीबी मैच काफी पसंद है. आशुतोष का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि वह मैच में हमें करीब तक लेकर गया. आप कभी करीबी मैच हारना नहीं चाहते हैं. 4 विकेट जल्दी गिरने पर मैं कुछ नहीं कह सकता. ये चीज खिलाड़ियों का दिल तोड़ने वाली बन गई है कि हम करीब जाकर मैच हार जा रहे हैं. 

सैम करन ने आगे कहा,


आशुतोष और शशांक को अपने गेम पर काफी विश्वास है और आशुतोष जैसा कि अप देख रहे हैं कि वह तेज गेंदबाजों पर भी स्वीप शॉट का इस्तेमाल कर रहा है. उम्मीद करता हूं कि अगली बार करीब जाकर हम मैच जीतेंगे.


 

मुंबई को इस तरह मिली अंत में जीत 

 

वहीं मैच की बात करें तो 193 रनों के चेज में एक समय पंजाब किंग्स के 14 रन पर ही चार विकेट गिर गए थे. लेकिन इसके बाद शशांक सिंह ने  41 रन की पारी खेली तो आशुतोष शर्मा ने 28 गेंदों में दो चौके और सात छक्के से 61 रन बनाए. जिससे पंजाब जीत के करीब पहुंच सका लेकिन जीत हासिल नहीं कर सका. मुंबई की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे पंजाब की टीम 19.1 ओवरों में 183 रन ही बना सकी और उसे 9 रन से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन-तीन विकेट जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जिया ने चटकाए.  

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024: शिखर धवन को देखते ही खुद को रोक नहीं पाए रोहित शर्मा, हाथ पकड़कर बीच मैदान किया डांस, देखें Video

PBKS vs MI: हार्दिक पंड्या ने टॉस हारने के बाद मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- मैंने टीम के लिए…

बड़ी खबर : IPL 2024 सीजन के बीच RCB के ग्लेन मैक्सवेल ने दूसरी टीम से किया करार, अब रिकी पोंटिंग की कोचिंग में खेलने का किया ऐलान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share