PBKS vs SRH: पंजाब किंग्स का अजब-गजब DRS, बॉलर-कीपर को नहीं आई एज की आवाज, दूर खड़े खिलाड़ी ने किया इशारा, जानिए फिर क्या हुआ

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स की ओर से डीआरएस लेने में हिचकिचाहट देखी गई. इसका नुकसान ट्रेविस हेड को जीवनदान देने हुआ.

Profile

Shakti Shekhawat

पंजाब किंग्स अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है.

पंजाब किंग्स अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है.

Highlights:

पंजाब किंग्स ने डीआरएस के जरिए राहुल त्रिपाठी का विकेट लिया.

राहुल त्रिपाठी का विकेट लेने में सैम करन की अहम भूमिका रही.

पंजाब किंग्स का सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में डिसीजन रिव्यू सिस्टम के साथ अजीबोगरीब खेल रहा. बॉलिंग करते हुए नौवें ओवर में गेंदबाज हर्षल पटेल और विकेटकीपर जितेश शर्मा दोनों को ही बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी के बल्ले का किनारा लगने की आवाज नहीं आई. लेकिन फील्डिंग पॉजीशन में बल्लेबाज से दूर खड़े सैम करन की बदौलत पंजाब को विकेट मिल गया. शिखर धवन साथी खिलाड़ी के इस तरह के जज्बे से काफी खुश दिखाई दिए. करन की चतुराई से त्रिपाठी की संघर्षभरी पारी का अंत हुआ. वे 14 गेंद में एक चौके से 11 रन बनाकर आउट हुए. वे इंपेक्ट प्लेयर के तौर पर बैटिंग के लिए आए थे और उन्हें खाता खोलने में सात गेंद लगी.

 

PBKS vs SRH IPL 2024 Scorecard Live Updates

 

राहुल त्रिपाठी का विकेट 10वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा. हर्षल ने शॉर्ट पिच गेंद पटकी जो ऑफ साइड में रही. त्रिपाठी ने इस पर अपर कट खेलना चाहा लेकिन कामयाबी नहीं मिली. उनके बल्ले का हल्का सा किनारा लगा और गेंद कीपर जितेश शर्मा के दस्तानों में चली गई. इसके बाद केवल करन ने ही कैच होने का इशारा किया. बॉलर और कीपर दोनों को इसका भरोसा नहीं था. लेकिन कवर्स में खड़े करन ने कहा कि आवाज आई है. उन्होंने यह भी बताया कि गेंद बल्ले के आखिरी हिस्से से लगी. उनके जोर देने पर कप्तान धवन ने रिव्यू ले लिया.

 

करन का दावा निकला सही, आउट हुए त्रिपाठी

 

रिप्ले में करन का दावा सही नहीं. गेंद बल्ले के निचले हिस्से को छूकर कीपर के पास गई थी. इस बीच पंजाब ने जैसे ही डीआरएस लिया था वैसे ही त्रिपाठी ड्रेसिंग रूम की तरफ रवाना हो गए. थर्ड अंपायर ने जब आउट करार दिया तब तक तो वे ड्रेसिंग रूम के पास पहुंच चुके थे. पंजाब के कप्तान ने बाद में हाथ ऊपर कर करन की समझदारी के लिए ताली बजाई.

 

पंजाब ने पहली गेंद पर गंवाया था डीआरएस का मौका

 

इससे पहले पारी की पहली गेंद पर पंजाब ने डीआरएस लेने का सुनहरा मौका गंवा दिया था. कगिसो रबाडा की गेंद ट्रेविस हेड के बल्ले के पास से गुजरी थी. लेकिन पंजाब की ओर से कोई अपील नहीं की. रिप्ले से पंजाब के ब्लंडर का खुलासा हुआ. गेंद हेड के बल्ले से लगकर गई थी. इसका खामियाजा पंजाब को 21 रन के जरिए चुकाना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 15 गेंद में चार चौकों से 21 रन बनाने के बाद आउट हुआ.

 

ये भी पढे़ं

T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया का इस दिन होगा सेलेक्शन! सामने आई बड़ी तारीख
सनराइजर्स हैदराबाद ने वानिंदु हसारंगा के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, मुंबई इंडियंस की टीम में खेलने वाला सितारा हुआ शामिल
'बोले जो कोयल बागों में', एमएस धोनी ने लाइव मैच में जुल्फें संवारी तो DJ ने बजाया सुपरहिट गाना, देखिए मजेदार Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share