संजू सैमसन टीम इंडिया की जर्सी पहनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें केएल राहुल से ऊपर तवज्जों दी गई. उन्हें एक बार फिर बड़ा मौका मिला है. फिलहाल वो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में राजस्थान की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर है. लीग में बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज उनके निरंतर प्रदर्शन ने सेलेक्टर्स को प्रभावित किया.
ADVERTISEMENT
स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘कप्तान स्पीक’ में सैमसन ने अपने करियर ग्राफ पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे अप्रोज में बदलाव करने के बाद टीम इंडिया में उन्हें वापसी का मौका मिला.उन्होंने कहा-
जब आप दुनिया के बेस्ट (क्रिकेट खेलने वाले देश) देश में क्रिकेट खेलते हैं तो मुझे लगता है कि टैलेंट की संख्या और कॉम्पिटिशन के मामले में भारत पूरी दुनिया में नंबर एक है. केरल का एक लड़का, यदि आता है और नेशनल टीम में अपनी जगह बनाता है तो वो कुछ खास करेगा.
आईपीएल में मचा रहे हैं धमाल
सैमसन ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था, मगर पांच सालों में उन्हें एक ही टी20 मैच खेलने का मौका मिला था. इसके बाद साल 2020 में उनकी वापसी हुई. सैमसन भारत के लिए 25 टी20 मैच खेल चुके हैं. जिसमें एक फिफ्टी समेत उनके नाम 374 रन है. सैमसन की कप्तानी में राजस्थान ने आईपीएल 2024 में 9 में से 8 मैच जीते. वो ऑरेंज कैप की रेस में 7वें नंबर पर हैं. उन्होंने 9 मैचों में 385 रन बनाए हैं. जिसमें चार फिफ्टी शामिल है. सैमसन ने कहा-
मैं हमेशा सिर्फ खास करना चाहता था. मैं सिर्फ बैटिंग में अपनी स्टाइल बनाना चाहता था. इससे मतलब नहीं है कि पहली गेंद है. मैं सिर्फ वहां जाना चाहता हूं और छक्का लगाना चाहता हूं. मैं सिर्फ कुछ अलग करना चाहता था. जैसे आखिर क्यों छक्का लगाने के लिए हम 10 गेंदों का इंतजार करें. इसीलिए मुझे लगता है कि मैं पहली गेंद पर छक्का लगा सकता हूं. मेरी पावर स्ट्रोक के पीछे यही मोटिवेशन है.
कोरोना टाइम में की कड़ी मेहनत
टी20 वर्ल्ड कप 2 से 29 जून के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा. भारत पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगा. सैमसन ने कहा-
मैंने कोरोना टाइम में बहुत मेहनत की थी. काफी लोगों ने मेरी मदद की थी. पीछे काफी चीजें चल रही थी, जिसमें सिर्फ मैं और मेरे करीबी जानते हैं. खुशी है कि चीजे अच्छी हो रही है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT