RCB vs RR : आईपीएल 2024 सीजन में लगातार चार हार के बाद संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम जैसे ही आरसीबी को चार विकेट से एलिमिनेटर में हराया. उसके बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह हवा में उछाल पड़े. मैच में दमदार जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने उस सदस्य को जीत का क्रेडिट दिया, जो उनकी टीम के साथ मैदान के अंदर तो नहीं था लेकिन बाहर से सारे प्लान उसके ही काम कर रहे थे.
ADVERTISEMENT
संजू सैमसन ने क्या कहा ?
संजू सैमसन ने आरसीबी को हराने और आईपीएल 2024 फाइनल के लिए क्वालीफायर-2 में जगह बनाने के बाद कहा,
हमारे पास कुछ अच्छे दिन थे और कुछ बुरे दिन, लेकिन अब वापसी करके काफी ख़ुशी हो रही है. जिस तरह से हमने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग की, वह सब कुछ कमाल रहा. इतना ही फील्ड सेट करने और प्लानिंग में मदद के लि मैं संगा (हेड कोच कुमार संगाकार) को क्रेडिट देना चाहूंगा और पूरे सपोर्ट स्टाफ को भी. जिन्होंने हमारी मदद की.
संजू सैमसन ने आगे अश्विन और आवेश खान का नाम लेकर कहा,
इस मैच में अश्विन और आवेश खान ने बढ़िया गेंदबाजी की. अगर आप हमारी बल्लेबाजी यूनिट देखंगे तो उसमे काफी युवा खिलाड़ी हैं, जो 22 साल के आस-पास हैं. उन्हें इतना अनुभव नहीं लेकिन वह सभी बहुत अच्छा खेल रहे हैं. अब हमारे पास मूमेंटम है तो ड्रेसिंग रूम में सभी का विश्वास जाग गया है.
आरसीबी हुई बाहर
वहीं मैच की बात करें तो आरसीबी की टीम टॉस हारकर पहले खेलते हुए राजस्थान की कसी गेंदबाजी के आगे आठ विकेट पर 172 रन ही बना सकी थी. राजस्थान के लिए सबसे अधिक तीन विकेट आवेश खान तो चार ओवर में सिर्फ 19 रन देकर दो विकेट आर. अश्विन ने चटकाए. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल ने 30 गेंदों में 8 चौके से 45 रन बनाए और रियान पराग ने 26 गेंदों में दो चौके और दो छक्के से 36 रन का अहम योगदान दिया. जिससे राजस्थान ने एक ओवर पहले 6 विकेट पर 174 रन बनाने के साथ आरसीबी को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.
ये भी पढ़ें :-
RCB का सपना तोड़ने के बाद राजस्थान के खिलाड़ी का बड़ा खुलासा, कहा- मेरा शरीर हिल नहीं रहा था, मुझे चोट लगी थी
RCB vs RR: दिल चीरने वाली हार के बाद बुरी तरह टूटे आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी, कहा- और कोई टीम होती तो...
ADVERTISEMENT