PBKS vs MI: पंजाब किंग्स की चिंता हुई भारी, मुंबई इंडियंस को चुनौती नहीं दे पाएगा ये स्टार खिलाड़ी, कोच ने बता दिया कारण

PBKS vs MI: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों आईपीएल में संघर्ष कर रहे हैं. 18 अप्रैल को जब यह टीमें टकराएंगी तो पंजाब अपने सबसे बड़े खिलाड़ी बिना उतरेगी.

Profile

Shakti Shekhawat

पंजाब किंग्स की टीम एक बार फिर से आईपीएल में संघर्ष कर रही है.

पंजाब किंग्स की टीम एक बार फिर से आईपीएल में संघर्ष कर रही है.

Highlights:

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का मैच मुल्लापुर स्टेडियम में खेला जाएगा.

पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 अंक तालिका में आठवें नंबर पर है.

PBKS vs MI IPL 2024: आईपीएल 2024 में 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स को मुंबई इंडियंस की मेजबानी करनी है. इस मुकाबले से पहले पंजाब के लिए अच्छी खबर नहीं है. टीम के बड़े बल्लेबाजों में से एक और कप्तान शिखर धवन चोटिल चल रहे हैं. वे अभी तक फिट नहीं हो सके हैं. उनके कंधे में चोट है. धवन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भी नहीं खेले थे और अब लगातार मुकाबला होगा जब वे पंजाब की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में एक बार फिर से सैम करन कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. पंजाब के स्पिन बॉलिंग कोच सुनील जोशी ने मैच से पहले कहा कि वह अभी रिहैब में हैं.

 

धवन का 21 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना भी मुश्किल लग रहा है. जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शिखर के बारे में मेडिकल टीम ज्यादा अपडेट दे पाएगी. अभी के लिए वह रिहैब में हैं. धवन के लिए अभी तक आईपीएल 2024 अच्छा नहीं गुजरा है. लेकिन वह पंजाब की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने पांच पारियों में 125.61 की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए. पंजाब भी जूझ रहा है. अंक तालिका में वह आठवें नंबर पर है क्योंकि छह में से उसे केवल दो ही मैचों में जीत मिली है.

 

 

पंजाब के कोच ने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों से लगाई गुहार

 

जोशी ने कहा कि टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को रंग में आना होगा और टीम को ऊपर ले जाना होगा. ओपनिंग कर रहे जॉनी बेयरस्टो अभी तक छह पारियों में 96 रन ही बना सके हैं. प्रभसिमरन सिंह ने 119 तो जितेश शर्मा ने 106 रन बनाए हैं. ये दोनों निरंतरता की कमी से जूझ रहे हैं. जोशी ने कहा,

 

देखिए हमेशा से रहा है कि गेंदबाज टूर्नामेंट जिताते हैं और बल्लेबाज मैच जिताते हैं. और हमारी बॉलिंग निश्चित रूप से सभी एरिया में अच्छा कर रही है. अब समय है कि हमारे बल्लेबाज जिम्मेदारी लें. रन बनाने के लिए जिन एरिया में काम करना था वहां हमने ध्यान दिया है. इस विकेट पर बल्लेबाजों के लिए चुनौती रहती है. भारत के बाकी विकेटों की तुलना में यह हरेक बल्लेबाज के लिए मुश्किल भरा होता है. यहां का उछाल अलग तरह का है. इसलिए हमारे लिए एडवांटेज रहेगा.

 

शशांक-आशुतोष ने बिखेरी चमक

 

पंजाब के लिए अच्छी बात यह रही है कि निचले क्रम में शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने कमाल का खेल दिखाया है. ये दोनों पहली बार टीम का हिस्सा बने हैं. इनको लेकर जोशी ने कहा,

 

दो नए लड़कों ने योगदान दिया है. अब समय है कि टॉप ऑर्डर भी रंग में आए और हमारे लिए अच्छा काम करे. 

 

ये भी पढ़ें

34 साल की श्रीलंकाई खिलाड़ी का कोहराम, 31 चौके-छक्कों से फोड़े 195 रन, महिला क्रिकेट में हासिल हुआ सबसे बड़ा लक्ष्य, साउथ अफ्रीकी कप्तान के 184 पर फिरा पानी

IPL के इस नियम पर भड़का दिग्गज क्रिकेटर, कहा- इसने भारतीय क्रिकेट का बड़ा नुकसान किया वरना हार्दिक...
GT vs DC : जैकफ्रेजर ने 90 रन के चेज में पहली गेंद पर लगाया गगनचुंबी छक्का, डगआउट में सौरव गांगुली नहीं रोक सके हंसी, वायरल हुआ ये Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share