श्रेयस अय्यर के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं रहा. पीठ दर्द और खराब फॉर्म के बीच वे भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हो गए. बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट छिन गया. लेकिन अय्यर इन सब झटकों को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल 2024 पर ध्यान लगाए हुए हैं. उनका लक्ष्य स्पष्ट है- आईपीएल जीतना. कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर ने साफ कर दिया कि वे इस टूर्नामेंट के दौरान चोट के बारे में नहीं सोचेंगे. उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से कहा गया है कि फॉरवर्ड डिफेंस को लेकर सावधानी बरतनी होगी.
ADVERTISEMENT
अय्यर हालांकि मानते हैं कि वे अच्छी शेप हैं. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से पहले कहा,
मैं नहीं सोचना चाहता कि डॉक्टर ने क्या कहा, इंजरी क्या है क्योंकि जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि जब आप ज्यादा सोचते हैं, इंजरी पर फोकस करते हैं तब आप भूल जाते हैं कि क्या बेहतर कर सकते हैं. इसलिए मैं इन सबको पीछे छोड़ते हुए मेरे सामने कौनसे मौके हैं इस पर ध्यान देना चाहता हूं. मैंने सभी बॉक्सेज टिक किए हैं. अभी अगर मैं खुद को देखूं तो मुझे लगता है कि मैं सबसे अच्छी स्थिति में हूं. मैं आईपीएल में कई साल से खेल रहा हूं इसलिए मैं इससे दूर नहीं हूं. निजी तौर पर मेरी तैयारी गजब की है.
अय्यर बोले- आईपीएल जीतने पर है ध्यान
अय्यर का कहना है कि वे लगातार ट्रेनिंग कर रहे हैं और आईपीएल जीतने को तैयार हैं. उन्होंने कहा,
मैं लगातार ट्रेनिंग कर रहा हूं. मैं गेंदों को अच्छे से मार रहा और काफी समय तक बैटिंग कर रहा हूं. यही मैं करता हूं. मैं आईपीएल जीतने का लक्ष्य रखता हूं. अगर आप किसी भी कप्तान से पूछेंगे तो वे भी यही कहेंगे. और इसी वजह से आपको जितना हो सके उतना आज में रहना होता है.
श्रेयस का केकेआर के साथ यह तीसरा सीजन होगा. वे 2022 से यहां हैं हालांकि 2023 में इंजरी की वजह से नहीं खेल पाए थे. केकेआर को 2014 से आईपीएल खिताब की तलाश है. पिछले दो सीजन से यह टीम सातवें नंबर पर रह रही है.
ये भी पढ़ें
IPL 2024: 20.50 करोड़ लेने वाले पैट कमिंस को आईपीएल में सफर और शेड्यूल से परेशानी, बोले- मैं टेस्ट खेलता हूं पर...
CSK vs RCB: विराट कोहली ने रचा इतिहास, चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज, इन रिकॉर्ड्स पर लगाई मुहर