SRH vs RCB: 'विराट कोहली सोडा बोतल की तरह हैं', खराब स्ट्राइक रेट पर पूर्व कप्तान हुआ ट्रोल, फैंस ने उठाए सवाल

SRH vs RCB: विराट कोहली की धीमी स्ट्राइक रेट पर फैंस ने सवाल उठाए हैं. विराट ने हैदराबाद के खिलाफ 43 गेंद पर 51 रन ठोके. विराट पावरप्ले के बाद फ्लॉप साबित हुए.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते विराट कोहली

आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते विराट कोहली

Story Highlights:

SRH vs RCB: हैदराबाद के खिलाफ विराट कोहली ने 43 गेंद पर 51 रन बनाए

SRH vs RCB: विराट की धीमी स्ट्राइक रेट पर अब सवाल उठने लगे हैं

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 43 गेंद पर 51 रन ठोके. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा कुल 206 रन बनाए. लेकिन पावरप्ले में धांसू बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली बाद में धीमा खेलने लगे. पावरप्ले के बाद कोहली आक्रामक अंदाज में नजर नहीं आए. लेकिन इसके बावजूद आरसीबी की टीम ने बड़ा लक्ष्य सेट कर दिया. इस बीच कोहली की स्ट्राइक रेट पर फैंस सवाल उठा रहे हैं.

 

 

 

पावरप्ले के बाद फ्लॉप साबित हुए कोहली


विराट कोहली ने बल्लेबाजी की शुरुआत चौके के साथ की और अभिषेक शर्मा की पहली गेंद पर बाउंड्री लगाई. इसके बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस को भी आगे बढ़कर चौके लगाए. कोहली की बल्लेबाजी को देखकर ये लग रहा था कि वो बड़ा स्कोर बनाएंगे. विराट जब 32 रन पर थे तब तक उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगा दिया था. 18 गेंद पर विराट ने ये 32 रन बनाए थे.

 

लेकिन पावरप्ले खत्म होने के बाद विराट एक भी बाउंड्री नहीं ठोक पाए. पावरप्ले के बाद विराट ने 25 गेंद पर सिर्फ 19 रन ही बनाए. वो भी उस समय जब सिर्फ 2 फील्डर्स ही 30 यार्ड सर्किल से बाहर फील्डिंग कर सकते थे. कोहली शाहबाज अहमद और मयंक मारकंडे के ओवर में संघर्ष करते दिखे. ऐसे में उनकी स्ट्राइक रेट ड्रॉप होती गई. अंत में जयदेव उनादकट ने विराट कोहली को धीमी गेंद पर फंसा लिया और 15वें ओवर में कोहली आउट हो गए.

 

 

 

 

 

कोहली स्पिन के खिलाफ भी संघर्ष कर रहे थे. वहीं दूसरे छोर से रजत पाटीदार लगातार रन बना रहे थे. इस बल्लेबाज ने मयंक मारकंडे के एक ओवर में लगातार 4 छक्के लगा दिए. अंत में मयंक ने 20 गेंद पर 50 रन ठोके. रजत जहां स्कोरबोर्ड को आगे लेकर जा रहे थे वहीं कोहली से रन नहीं बना पा रहे थे.

 

फैंस ने किया विराट को ट्रोल


टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए विराट की धीमी स्ट्राइक रेट टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है. कोहली ने पूरे साल 2023 में टी20 नहीं खेला है और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने टी20 खेला. ऐसे में फैंस ने कोहली पर हमला बोला और उन्हें सोडा बोतल बताया. एक फैन ने कहा कि विराट सोडा बोतल की तरह हैं. जब खुलते हैं तो आवाज आती है लेकिन इसके बाद झाग बन जाते हैं. वहीं एक और फैन ने कहा कि अगर रोहित शर्मा इस तरह की पारी खेलते तो फैंस उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप करने को कहने लगते.

 

बता दें कि विराट कोहली ने अर्धशतक तो ठोका ही. लेकिन साथ में उन्होंने 10 आईपीएल सीजन में 400 रन बनाने का आंकड़ा पार कर लिया. बता दें कि कोहली ने जब राजस्थान के खिलाफ 72 रन पर 113 रन ठोके थे.  तब भी उनकी धीमी स्ट्राइक रेट पर सवाल उठे थे.
 

ये भी पढ़ें:

Virat Kohli: विराट कोहली ने आखिरकार रिंकू सिंह को बैट किया गिफ्ट, खुशी से झूम उठा क्रिकेटर, बैट की दिखाई झलक, VIDEO

संजू सैमसन को T20 World Cup की टीम इंडिया में नहीं मिलेगी जगह, ऋषभ पंत के साथ इस खिलाड़ी का होगा सेलेक्शन!

नेपाल पहुंचते ही वेस्टइंडीज खिलाड़ियों के उड़े होश, छोटा हाथी टेंपो में खुद ही लोड करना पड़ा सामान, फैंस ने उड़ाया मजाक, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share