आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 43 गेंद पर 51 रन ठोके. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा कुल 206 रन बनाए. लेकिन पावरप्ले में धांसू बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली बाद में धीमा खेलने लगे. पावरप्ले के बाद कोहली आक्रामक अंदाज में नजर नहीं आए. लेकिन इसके बावजूद आरसीबी की टीम ने बड़ा लक्ष्य सेट कर दिया. इस बीच कोहली की स्ट्राइक रेट पर फैंस सवाल उठा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
पावरप्ले के बाद फ्लॉप साबित हुए कोहली
विराट कोहली ने बल्लेबाजी की शुरुआत चौके के साथ की और अभिषेक शर्मा की पहली गेंद पर बाउंड्री लगाई. इसके बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस को भी आगे बढ़कर चौके लगाए. कोहली की बल्लेबाजी को देखकर ये लग रहा था कि वो बड़ा स्कोर बनाएंगे. विराट जब 32 रन पर थे तब तक उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगा दिया था. 18 गेंद पर विराट ने ये 32 रन बनाए थे.
लेकिन पावरप्ले खत्म होने के बाद विराट एक भी बाउंड्री नहीं ठोक पाए. पावरप्ले के बाद विराट ने 25 गेंद पर सिर्फ 19 रन ही बनाए. वो भी उस समय जब सिर्फ 2 फील्डर्स ही 30 यार्ड सर्किल से बाहर फील्डिंग कर सकते थे. कोहली शाहबाज अहमद और मयंक मारकंडे के ओवर में संघर्ष करते दिखे. ऐसे में उनकी स्ट्राइक रेट ड्रॉप होती गई. अंत में जयदेव उनादकट ने विराट कोहली को धीमी गेंद पर फंसा लिया और 15वें ओवर में कोहली आउट हो गए.
कोहली स्पिन के खिलाफ भी संघर्ष कर रहे थे. वहीं दूसरे छोर से रजत पाटीदार लगातार रन बना रहे थे. इस बल्लेबाज ने मयंक मारकंडे के एक ओवर में लगातार 4 छक्के लगा दिए. अंत में मयंक ने 20 गेंद पर 50 रन ठोके. रजत जहां स्कोरबोर्ड को आगे लेकर जा रहे थे वहीं कोहली से रन नहीं बना पा रहे थे.
फैंस ने किया विराट को ट्रोल
टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए विराट की धीमी स्ट्राइक रेट टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है. कोहली ने पूरे साल 2023 में टी20 नहीं खेला है और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने टी20 खेला. ऐसे में फैंस ने कोहली पर हमला बोला और उन्हें सोडा बोतल बताया. एक फैन ने कहा कि विराट सोडा बोतल की तरह हैं. जब खुलते हैं तो आवाज आती है लेकिन इसके बाद झाग बन जाते हैं. वहीं एक और फैन ने कहा कि अगर रोहित शर्मा इस तरह की पारी खेलते तो फैंस उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप करने को कहने लगते.
बता दें कि विराट कोहली ने अर्धशतक तो ठोका ही. लेकिन साथ में उन्होंने 10 आईपीएल सीजन में 400 रन बनाने का आंकड़ा पार कर लिया. बता दें कि कोहली ने जब राजस्थान के खिलाफ 72 रन पर 113 रन ठोके थे. तब भी उनकी धीमी स्ट्राइक रेट पर सवाल उठे थे.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT