RCB की ड्रेसिंग रूम का वीडियो वायरल, जानें क्यों विराट कोहली ने विल जैक्स को सबके सामने किया ट्रोल, कहा- मेरी वजह से...

RCB Dressing Room: विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम के भीतर विल जैक्स को लेकर खुलासा किया और कहा कि वो दौड़ना नहीं चाहते थे और सिर्फ छक्के उड़ाना चाहते थे.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

ड्रेसिंग रूम में एक दूसरे संग मजाक करते विराट कोहली और विल जैक्स

ड्रेसिंग रूम में एक दूसरे संग मजाक करते विराट कोहली और विल जैक्स

Story Highlights:

RCB Dressing Room: विराट कोहली और विल जैक्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है

RCB Dressing Room: विराट कोहली को ड्रेसिंग रूम के भीतर जैक्स के साथ मजाक करते हुए देखा गया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और विल जैक्स को गुजरात के खिलाफ टीम को जीत दिलाने के बाद एक दूसरे संग हंसी मजाक करते देखा गया. दोनों की दमदार बल्लेबाजी और साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल कर ली. टीम यहां 201 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही थी. दोनों के बीच 166 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई. ऐसे में टीम को सीजन की तीसरी जीत नसीब हुई है. आरसीबी की टीम अभी भी चमत्कार के जरिए प्लेऑफ्स में पहुंच सकती है.

 

ड्रेसिंग रूम का वीडियो वायरल


मैच के ठीक बाद आरसीबी की ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो वायरल हुआ है. कोहली को इस दौरान अंग्रेज खिलाड़ी विल जैक्स के साथ हंसी मजाक करते हुए देखा गया. कोहली ने इस दौरान विल जैक्स को लेकर कहा कि जैक्स ने ये सोच लिया था कि वो और ज्यादा रन नहीं लेंगे और हर गेंद पर छक्का मारेंगे. अंत में यही हुआ.

 

 

 

विराट ने जैक्स के साथ किया मजाक


कोहली को वीडियो में कहते हुए ये सुना जा सकता है कि, जैक्स ने दो रन के लिए मुझे बोला और जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो मैं तीसरे रन के लिए तैयार था. इसके बाद उन्होंने सोच लिया कि वो हर गेंद पर छक्का मारेंगे क्योंकि वो और ज्यादा नहीं भागना चाहते थे. विराट ने ये भी कहा कि देखना तुम अगली बार 10 गेंद पर पचास बना दोगे. विराट ने ये भी कहा कि अच्छा हुआ मैंने पहली गेंद पर छ्क्का नहीं मारा क्योंकि इसके बाद तुमने वो काम कर दिया. अगर मैं छक्का मार देता तो तुम्हारा शतक नहीं हो पाता.

 

टीम को जीत दिलाने और शतकीय पारी खेलने के बाद विल जैक्स ने कहा कि, काफी अच्छा लग रहा है. विराट मैच में बने रहे और उन्होंने मुझे मेरी लय पाने में मदद की. एक बार टाइम आउट होने के बाद हमने ये फैसला किया हम अब अटैक करेंगे. शुरूआत में मैं सघर्ष कर रहा था लेकिन बाद में मैंने खुद पर भरोसा किया और कमाल हो गया.  मोहित के ओवर ने मुझे काफी आत्मविश्वास दिलाया. कोहली के साथ बैटिंग करना शानदार है.  आईपीएल से जाने के बाद मैं विराट की बैटिंग से काफी कुछ सीखूंगा.  मैं आज काफी खुशकिस्मत था क्योंकि 17 गेंद पर 17 रन बनाने से आप मैच नहीं जीत सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें:

'हम बीच टूर्नामेंट रोना नहीं रो सकते', केकेआर के कोच ने IPL 2024 के बीच क्यों दिया ऐसा बयान?

Will Jacks Records: 15वें ओवर में फिफ्टी, 16वें ओवर में शतक... विल जैक्स ने ऐसे तोड़े IPL इतिहास के ये 3 बड़े रिकॉर्ड

GT vs RCB: 14 साल और 5157 दिन बाद RCB ने किया ऐसा, इस मामले में दिल्ली और मुंबई इंडियंस की टीमें भी छूट गईं पीछे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share